बागपत:जनपद के बड़ौत शहर के न्यू रामनगर कॉलोनी में नकली शराब बनाने की फैक्ट्री पर पुलिस और आबकारी विभाग ने छापा मारा. पुलिस ने मौके से चार आरोपियों को भी हिरासत में लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने नकली शराब और शराब बनाने का सामान भी बरामद किया है.
बागपत में पुलिस ने नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री पर मारा छापा
यूपी के बागपत में पुलिस ने नकली शराब बनाने की फैक्ट्री पर छापा मारा. पुलिस ने मौके से चार लोगों को हिरासत में लिया है. साथ ही नकली शराब और शराब बनाने का सामान भी बरामद किया है.
न्यू रामनगर कॉलोनी में पुलिस ने आबकारी विभाग की टीम के साथ मिलकर एक मकान पर छापा मारा. मकान में शराब की फैक्ट्री चलती हुई मिली. पुलिस ने मौके से नकली शराब बनाने का सामान बरामद कर चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया, जो शराब बना रहे थे. मौके से पुलिस ने लगभग डेढ़ सौ से ज्यादा नकली देशी शराब की पेटियां बरामद की हैं. हिरासत में लिए गए चारों आरोपी बागपत के ही रहने वाले हैं. शराब को बनाने के बाद क्षेत्र में सप्लाई किया जा रहा था.
आबकारी अधिकारी अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि बड़ौत थाना क्षेत्र में न्यू रामनगर कॉलोनी में कुछ लोग अवैध रूप से नकली शराब बनाकर सप्लाई करते हैं. सूचना पर टीम ने चिह्नित जगह पर दबिश दी, जहां पर भारी मात्रा में नकली ब्रांड की शराब मिली. पुलिस को चार लोग मौके पर शराब बनाते हुए मिले हैं.