उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाशिंग मशीन से भरा कंटेनर लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, 3 गिरफ्तार

यूपी के बागपत में बुधवार को पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिले में वॉशिंग मशीन से भरे कंटेनर लूट मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

वॉशिंग मशीन लूट का खुलासा
वॉशिंग मशीन लूट का खुलासा

By

Published : Jan 20, 2021, 10:25 PM IST

बागपत: जिले में करीब चार दिन पूर्व एनएच 709 बी पर वॉशिंग मशीन से भरे एक कंटेनर के लूट का मामला सामने आया था. पुलिस ने बुधवार को इस मामले का खुलासा करते हुए लूट में शामिल 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने लूटी गई 187 वॉशिंग मशीनें बरामद कर ली हैं. पुलिस को यह कामयाबी जीपीएस की मदद से मिली.

जानें पूरा मामला

मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का है, जहां 16 जनवरी की देर रात पुलिस को सूचना मिली थी कि देहरादून से हरियाणा जा रहा वॉशिंग मशीन से भरा कंटेनर लूट लिया गया है. इसका शक ट्रक चालक पर जताया गया था. वहीं पुलिस ने जीपीएस के आधार पर ट्रक को जनपद के ही गौरीपुर गांव से बरामद कर लिया था. उससे कुछ मशीनें भी बरामद की थीं. वहीं चालक को भी हिरासत में लेकर पुलिस तफ्तीश में जुटी थी.

आरोपियों ने कबूल किया गुनाह

सीओ बागपत ओमपाल सिंह ने बताया कि पूछताछ में ड्राइवर ने बताया कि बड़ौत में एक ढाबे पर कुछ युवकों के साथ उसने शराब पी थी, जिसके बाद उसे नशे की हालत में बांधकर हरियाणा के राई क्षेत्र में डाल दिया गया था. पुलिस ने ड्राइवर के बताए ढाबे पर लगे सीसीटीवी में जब देखा तो दो युवक सीसीटीवी में कैद हुए, जिनकी पहचान बड़ौत के ही हिमांशु और इदरीश के रूप में हुई. इसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया.

लूट की 187 वाशिंग मशीनें बरामद

आरोपियों ने बताया कि उन्होंने ही इस वारदात को अंजाम दिया है. तेल खत्म होने की वजह से वो लोग कंटेनर को कुछ मशीनों के साथ गौरीपुर छोड़ गए थे, जिन्हें वो बेचने की फिराक में थे. जबकि कुछ वॉशिंग मशीनों को अलग-अलग जगह छिपा दिया गया था. फिलहाल पुलिस ने लूट की 187 वॉशिंग मशीनों को बरामद कर तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details