उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत: पुलिस के हत्थे चढ़े तीन बदमाश, मुठभेड़ में दो बदमाशों को लगी गोली

यूपी के बागपत में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली से दो बदमाश घायल हो गए. पुलिस ने पकड़े गए तीनों बदमाशों के पास से 2 तमंचे व एक मोटरसाइकिल बरामद की है. पकड़े गए बदमाशों में से दो बदमाश गुरुवार शाम दिल्ली-यमुनोत्री हाइवे 709 पर एक युवक को गोली मारकर फरार हो गए थे.

Breaking News

By

Published : Nov 6, 2020, 7:49 PM IST

बागपत:बड़ौत कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार को दिल्ली-यमुनोत्री हाइवे पर औद्योगिक पुलिस चौकी से चंद दूरी पर दो बदमाश मेरठ के रहने वाले सिराजुदीन नाम के युवक को गोली मारकर फरार हो गए थे. घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराकर पुलिस दोनों बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी. शुक्रवार को पुलिस को मुखबिर से दोनों बदमाशों की जंगलों में छिपे होने की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया.

पुलिस ने ट्यौढ़ी गांव के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी और भागने लगे. पुलिस की तरफ से की गई जवाबी फायरिंग में दो बदमाश रवीन्द्र ओर कपिल घायल हो गए जबकि उनका एक साथी सावेज जंगलों में भागने लगा. जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने पकड़े गए तीनों बदमाशों के पास से एक मोटरसाइकिल व दो तमंचे बरामद किए हैं.

एसपी बागपत ने बताया कि कल शाम बड़ौली गांव के पास एक युवक सिराजुदीन को दो बदमाशों कपिल ओर रवीन्द्र ने गोली मार दी थी. बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस दबिशें देकर तलाश कर रही थी. शुक्रवार को मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से कपिल ओर रवीन्द्र घायल हो गए, जबकि बदमाश सावेज को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

बताया जा रहा है कि सिराजुदीन भी एक अपराधी है. जिसके खिलाफ छत्तीसगढ़ के जनपद भिलाई और तुर्क में मुकदमे दर्ज हैं. वहीं जो बदमाश घायल हुए हैं, उनमें से एक पर 9 मुकदमे और दूसरे पर अपहरण व हत्या का मुकदमा दर्ज हैं. बताया जा रहा है कि, रवींद्र और कपिल का सिराजुदीन से पैसो लेकर विवाद था. जिसे लेकर दोनों उसे गोली मारी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details