उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

6 दिन पहले हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा, चार शातिर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बागपत में 6 दिन पूर्व हुई डकैती की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है. लूट की घटना को अंजाम देने वाले चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता पाई है. इनके पास से चोरी किया गया लाखों का सामान बरामद कर लिया गया है.

By

Published : Aug 19, 2019, 10:25 PM IST

पुलिस के हत्थे चढ़ा लुटेरों का गैंग.

बागपत: यूपी में लगातार बढ़ते अपराध पर पुलिस अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है. प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से आए-दिन लूट और डकैती की घटनाएं सामने आ रही हैं. जिले में छह दिन पूर्व भी लुटेरों ने एक व्यापारी के घर से लाखों का माल साफ किया था. हालांकि पुलिस ने इस घटना का खुलासा कर दिया है. सोमवार को इन शातिर बदमाशों को पुलिस ने चोरी किये गये माल सहित गिरफ्तार कर लिया है. ये चारो शातिर प्रदेश के अन्य जनपदों में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.

पुलिस के हत्थे चढ़ा लुटेरों का गैंग.

पुलिस के हत्थे चढ़ा लुटेरों का गैंग

  • कोतवाली बडौत पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है.
  • पुलिस ने छह दिन पूर्व कस्बा बडौत में हुई चोरी की वारदात का खुलासा किया.
  • चोरी की वारदात को अंजाम देने गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया.
  • सावेज, आजाद, साजिद और समीर को गिरफ्तार कर लिया गया.

पढ़ें-बागपत: बदमाशों ने भाले से गोदकर की किसान की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

बदमाशों के कब्जे से चोरी किया गया लाखों रुपये का सोना, चांदी के आभूषण, एक एप्पल का आईपैड, 12 घड़ियां, कैश और चोरी की वारदात में इस्तेमाल एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किया गया है.


पकड़े गए बदमाश चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए घर में घुसे थे. बदमाशों ने घर में घुसकर खाना भी खाया था. बदमाशों के पास तमंचा भी था और अगर परिवार के लोग नींद से जागकर बदमाशों का विरोध करते तो ये उनकी हत्या भी कर सकते थे.
-शैलेश कुमार पांडेय, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details