बागपत: जनपद मे तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी में दो कार का आपस मे भिड़ने का मामला सामने आया है. हादसे मे एक युवक की मौत हो गयी है जबकि, 9 लोग घायल हो गए. जिसमें महिलायें और बच्चे भी शामिल हैं.
हादसा दोघट थाना क्षेत्र के बड़ौत मुजफ्फरनगर हाईवे पर हुआ है. जहां दो कार में आमने-सामने भिड़ंत हो गयी. हादसे में दोनों कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बड़ौत के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है.
बागपत में सड़क हादसे में हुई एक युवक की मौत, 9 लोग घायल - सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत
बागपत में दो गाड़ियों में भिड़ंत होने से एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई. वहीं, नौ लोग घायल हो गए.
बागपत सड़क हादसा
अस्पताल में घायलों का उपचार चल रहा है. वहीं, एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची 112 गाड़ी ने क्षतिग्रस्त गाड़ियों को हाईवे से हटवाया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप