बागपत: जिले में नवजात बच्ची का शव मिलने सनसनी फैल गई. मेरठ हाइवे पर सड़क किनारे नवजात का शव पड़ा मिला. बच्ची के हाथ में केनेला ड्रिप लगी हुई थी, जिससे प्रतीत होता है कि अस्पताल में डिलीवरी के बाद उसको सड़क किनारे फेंक दिया गया. शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की पड़ताल में जुट गई है.
बागपत: ईंट भट्ठे के पास नवजात बच्ची का मिला शव, जांच में जुटी पुलिस - नवजात का शव
यूपी के बागपत जिले में एक नवजात बच्ची का शव बरामद हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है. ईंट भट्ठे के पास नवजात बच्ची का शव पड़ा मिला है. दुर्गंध आने पर लोगों को शव की जानकारी मिली, जिसके बाद मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गयी और मौके पर पुलिस को बुलाया गया.
बागपत में मिला नवजात बच्ची का शव
घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के निरोजपुर ईट भट्ठे की है. ईंट भट्ठे के पास नवजात बच्ची का शव पड़ा मिला है. बच्ची के शव से दुर्गंध आने पर लोगों को शव की जानकारी मिली, जिसके बाद मौके पर भीड़ इकट्टा हो गयी और मौके पर पुलिस को बुलाया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी ली. इसके बाद पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवा दिया है.