बागपत: जिले में दुष्कर्म के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. दरअसल एक मौलाना ने जिन्न उतारने का झांसा देकर महिला हेड कॉन्स्टेबल के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है. पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी मौलाना को हिरासत में ले लिया है.
बागपत: मौलाना ने जिन्न उतारने का झांसा देकर महिला सिपाही के साथ किया दुष्कर्म - molestation with head constable in bagpat
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में महिला हेड कॉन्स्टेबल के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जहां एक मौलवी ने महिला हेड कॉन्स्टेबल के साथ जिन्न उतारने का झांसा देकर करीब 14 माह तक दुष्कर्म किया.
कांसेप्ट इमेज.
14 माह तक महिला सिपाही से करता रहा दुष्कर्म
- एक मौलवी ने महिला हेड कॉन्स्टेबल के साथ जिन्न उतारने का झांसा देकर करीब 14 माह तक दुष्कर्म किया.
- पीड़िता ने अपनी एफआईआर में बताया कि उसके पति पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात थे.
- जिनकी वर्ष 2002 में मृत्यु हो गई थी.
- वर्ष 2006 में मृतक आश्रित में उसकी कॉन्स्टेबल के पद पर नियुक्ति हो गई थी.
- छोटा बेटा सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था.
- बेटे की हालत में सुधर हो जाए, इसलिए तीन जुलाई 2018 की शाम पीड़िता मौलाना के पास मस्जिद में गई.
- आरोप है कि मौलाना ने जिन्न उतारने का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया, और साथ ही उसे डराया-धमकाया.
- तहरीर के आधार पर पुलिस आरोपी मौलाना पर मुकदमा दर्ज कर पूछताछ में जुटी है.