उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत में दबंगों ने की किसान की हत्या - बागपत क्राइम

बागपत में खेत पर काम कर रहे किसान की गांव के ही दबंग लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस वारदात से पूरे इलाके में मातम पसर गया है.

बागपत में दबंगों ने की किसान की हत्या
बागपत में दबंगों ने की किसान की हत्या

By

Published : Dec 13, 2020, 12:39 PM IST

बागपतः दबंगों ने खेत में काम कर रहे किसान की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात बागपत के रमाला थाना इलाके के किरठल गांव का है. हत्या की वजह चुनावी रंजिश बतायी जा रही है.
चुनावी रंजिश में हत्या
किसान इरशाद अपने खेत में काम कर रहा था. इसी दौरान गांव के ही 4 दबंगों ने उनकी हत्या कर दी, और हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गये. परिजनों इसकी जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक किसान इरशाद के बेटे मेहंदी ने हत्या की वजह चुनावी रंजिश को बताया है. इससे पहले भी इन दबंगों पर ग्रामीणों को पीटने और कुएं में लटकाने का आरोप है. आरोपियों की पहचान धर्मेद्र, सतेन्द्र मुखिया, छोटू और चौथे शख्स ने अपना चेहरा ढका हुआ था. ये लोग चुनाव के दौरान इरशाद को बुलाते थे, लेकिन वो नहीं जाता था. जिसको लेकर उन्होंने इरशाद की हत्या की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details