उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत: दिनदहाड़े पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, एक गिरफ्तार - बागपत

बागपत में पुलिस और बदमाशों के बीच दिनदहाड़े मुठभेड़ हुई. इस दौरान पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है.

etvbharat
मुठभेड़ के दौरान पुलिस

By

Published : Feb 26, 2020, 7:14 PM IST

बागपत:जिले की बड़ौत कोतवाली पुलिस और बदमाशों के बीच दिनदहाड़े मुठभेड़ हुई. पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए बदमाश सोनू जाट के पास से पुलिस ने एक तमंचा बरामद किया है. फिलहाल घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी देते सीओ बड़ौत.

दरअसल मंगलवार रात को बड़ौत कोतवाली क्षेत्र में घर में घुसकर सोनू जाट ने सोनू पंडित नाम के एक युवक को गोली मार मौके से फरार हो गया था. इस संबंध में थाने में मुकदमा पंजीकृत था. बुधवार दोपहर बड़ौत कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी बदमाश सोनू जाट को बावली रोड के अंडर पास पर घेर लिया. जैसे ही पुलिस ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. दोनों ओर से काफी देर तक फायरिंग हुई. इसमें जवाबी फायरिंग करते हुए पुलिस ने आरोपी के पैर में गोली मारकर उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस के अनुसार सोनू जाट एक शातिर बदमाश है, जिस पर कोतवाली में 7 मुकदमे पहले से दर्ज हैं. आरोपी के पास से पुलिस ने एक बिना नम्बर की बाइक और एक तमंचा भी बरामद किया है. वहीं घायल हुए बदमाश को पुलिस ने सीएचसी बड़ौत में भर्ती कराया है. फिलहाल पुलिस आरोपी के अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें-बसपा सुप्रीमो मायावती ने दिल्ली हिंसा पर जताया दुख, कहा- केन्द्र व दिल्ली सरकार दिखाए गंभीरता

ABOUT THE AUTHOR

...view details