संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, तफ्तीश शुरु - बागपत जिला
बागपत जिले में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मौत की खबर सुन मौके पर पहुंचे परिजनों ने ससुरालियों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बागपत: जनपद बागपत के सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के कस्बा अमीनगर सराय के कश्यप मोहल्ले में रविवार को एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों ने ससुरालियों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है. महिला के गले पर रस्सी के निशान भी हैं. वहीं सूचना मिलने पर सीओ ओमपाल सिंह और इंस्पेक्टर शिव प्रकाश मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज तफ्तीश में जुट गए.
अमीनगर सराय कस्बा स्थित कश्यप मोहल्ले में रहने वाले उमेश की शादी 2017 में बन्दपुर बागपत की रहने वाले अंग्रेज की बेटी सरिता के साथ हुई थी. सरिता के डेढ़ साल का एक लड़का भी है. रविवार को सभी लोग काम पर चले गए थे, उसके बाद जब वह लौटे तो महिला पंखे से लटकी मिली. सूचना मिलने पर मृतक महिला के परिजन मौके पर पहुंचे गए. परिजनों ने ससुरालियों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतक के परिजनों का कहना है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष उसके साथ व्यवहार सही नहीं रखते थे. उन्होंने कई बार उसके साथ मारपीट की, जिसमें समझौता करा दिया गया था. परिजनों ने ससुराल पक्ष के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.
वहीं, सीओ ओमपाल सिंह का कहना है कि सिंघावली अहीर पुलिस को सूचना मिली थी कि कश्यप मोहल्ले में एक महिला ने आत्महत्त्या कर ली. सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुची और देखा महिला का शव नीचे जमीन पर पड़ा हुआ था. शव को कब्जे में लिया गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजन मौके पर आ गए हैं. परिजनों ने हत्त्या का आरोप लगाया है. आरोप का खुलासा पोस्टमार्टम के बाद ही हो पाएगा. फिलहाल जो तहरीर दी जायेगी उसी तहरीर के आधार पर आगे की कार्यवाही होगी.