बागपत: यूपी के आगामी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022)में मतदाताओं को शराब या नोट अथवा किसी अन्य चीजों की घूस देना महंगा पड़ेगा. डीएम राज कमल यादव ने तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 54 अधिकारियों के उड़न दस्तों का गठन किया है. एसडीएम और सीओ प्रत्येक टीम के नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. किसी भी समय विधानसभा चुनावों का एलान हो सकता है. इसलिए प्रशासन इन चुनावों की तैयारी में जुट गया है. बागपत, बड़ौत और छपरौली विधानसभा क्षेत्रों में तीन-तीन उड़न दस्तों का गठन किया गया है. प्रत्येक उड़न दस्ता में छह अधिकारी होंगे. एक उड़न दस्ता प्रात: छह से दोपहर दो बजे, दूसरा उड़नदस्ता दोपहर दो से रात 10 बजे और तीसरा उड़न दस्ता रात 10 से प्रात: छह बजे तक कार्य करेगा.
तीनों टीमों में शामिल अधिकारी विधानसभा चुनाव में बांटने को लाई जाने वाली शराब, नकदी या संदिग्ध वस्तु या हथियार पकड़ने को चेकपोस्ट बनाकर चेकिग कर उन्हें पकड़कर जब्त करेंगे. जांच प्रक्रिया वीडियो कैमरों के सामने करेंगे व रिटर्निंग अफसर और सहायक व्यय प्रेक्षक को रिकार्डिंग की सीडी देनी होगी. डीएम ने इन टीमों के अधिकारियों को हिदायत दी है कि विधानसभा क्षेत्र के सभी मार्गों को कवर किया जाए.
इसे भी पढ़ें - वाराणसी में गुटखा कारोबारी के यहां सीजीएसटी टीम का छापा, कर रही पूछताछ