उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत: अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद, ट्रक चालक फरार - अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद

बागपत जिले के बड़ौत तहसील क्षेत्र में आबकारी विभाग और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की एक बड़ी खेप बरामद की है.

etv bharat
अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद

By

Published : Jan 15, 2020, 6:48 AM IST

बागपत: जिले में बड़ौत तहसील क्षेत्र में आबकारी विभाग और कोतवाली बड़ौत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. हरियाणा की ओर से ट्रक में कुरकुरे और चिप्स के पैकेटों के नीचे छिपाकर लाई जा रही अंग्रेजी शराब को पुलिस ने बरामद किया है.

अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद

तस्करी के खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान

अवैध शराब की इस खेप को आबकारी विभाग को मिली सूचना के बाद कोताना रोड पुलिस चौकी पर आबकारी और पुलिस की संयुक्त टीम ने पकड़ा है. तस्करी को रोकने के लिए अभियान चला रही पुलिस ने ट्रक को रोक कर उसकी तलाशी ली. खुद को फसता देख ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.

जिसके बाद पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लिया. ट्रक में से 400 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है. जिसकी कीमत 40 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक इस शराब को हरियाणा की ओर से लाया जा रहा था. फिलहाल पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें: आयुष्मान भारत योजना: बरेली और बागपत के बाद गौतमबुद्ध नगर को मिला तीसरा स्थान

ABOUT THE AUTHOR

...view details