बागपत :उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में छपरौली के श्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह की श्रद्धांजलि सभा व रस्म पगड़ी कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग पहुंचे. यहां सुबह से ही लोगों की भीड़ जुटने लगी थी. उत्तर प्रदेश के कई जिलों के अलावा हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान के भी लोग यहां पहुंचे.
श्रद्धांजलि सभा व रस्म पगड़ी कार्यक्रम में पहुंचे सभी राज्यों से खाप चौधरियों ने स्वर्गीय चौधरी अजित सिंह को श्रद्धांजलि देकर रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी को पगड़ी पहनाई. बता दें कि छपरौली पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह व उनके बेटे पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह की कर्मभूमि रही है. छपरौली ने रालोद का कभी साथ नहीं छोड़ा और हर संकट के समय में भी यहां के लोग इस परिवार के साथ खड़े रहे. चौधरी अजित सिंह के देहावसान के बाद इस विरासत की जिम्मेदारी जयंत चौधरी को सौंपी गई है.
आपको बता दें, किसानों के बड़े नेता कहे जाने वाले चौधरी अजीत सिंह का करोनाकाल में निधन हुआ, ऐसे में ना तो उनकी अंतिम यात्रा में उनके समर्थक जा पाए और ना तेहरवीं का कोई बड़ा कार्यक्रम हुआ. उसी रस्मो-रिवाज को पूरा करने के लिए बागपत के छपरौली में श्रद्धांजलि सभा और रस्म पगड़ी कार्यक्रम किया गया. यहीं से कभी छोटे चौधरी ने अपनी राजनीतिक पारी शुरू की थी. हजारों लोगों की भीड़ अपने जननायक को श्रद्धांजलि देने पहुंची थी.
यहां एक तरफ रस्म पूरी हुई थी, तो दूसरी तरफ छोटे चौधरी की राजनीतिक विरासत भी सौपी जानी थी. उनके बेटे जयंत चौधरी को ही ये राजनीतिक विरासत मिलनी थी. मंच पर कई जिलों के चौधरी और खाप मुखिया मौजूद थे. मंच के सामने जनसैलाब था. बालियान खाप के मुखिया चौधरी नरेश टिकैत और बरवाला खाप सहित कई खापों के मुखिया यहां पहुंचे थे. जयंत चौधरी के मंच पर पहुंचते ही उन्हें खाप के मुखियाओं और चौधरियों ने रस्म पगड़ी बांधी और इसी के साथ ही जयंत चौधरी के कंधों पर वो बड़ी जिम्मेदारी आ गई, जो कभी चौधरी अजीत सिंह संभाला करते थे. जयंत चौधरी ने भी कह दिया जो जिम्मेदारी दी है उसे पूरी तरह निभाउंगा. आपके सामने झुक जाऊंगा लेकिन आपके सम्मान की लड़ाई में कभी नहीं झुकूंगा.