उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत: जयंत चौधरी ने लोकसभा चुनाव के लिए भरा नामांकन - लोकसभा चुनाव 2019

बागपत में लोकसभा चुनाव को लेकर जयंत चौधरी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी पाकिस्तान के मुद्दे पर चुनाव लड़ना चाहती है.

जयंत चौधरी ने बीजेपी पर किया हमला

By

Published : Mar 25, 2019, 10:15 PM IST

बागपत: जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर जयंत चौधरी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन किया. इस दौरान उनके साथ एसपी और बीएसपी के जिला अध्यक्ष भी मौजूद रहे. नामांकन करने के बाद जयंत चौधरी ने बीजेपी पर निशाना साधा निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी पाकिस्तान के मुद्दे पर चुनाव लड़ना चाहती है.

पत्रकारों से बात करते जयंत चौधरी

लोकसभा चुनाव को लेकर सोमवार को आरएलडी पार्टी के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने बागपत लोकसभा सीट से नामांकन भरा. इस दौरान उनके साथ एसपी बीएसपी के जिला अध्यक्ष और कुछ पार्टी के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.
नामांकन भरने के बाद पत्रकार से बात करते हुए उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी पाकिस्तान के मुद्दे पर चुनाव लड़ना चाहती है जबकि आरडीओ गठबंधन देश के मुद्दे पर चुनाव लड़ना चाहती है.

उन्होने कहा कि चुनाव में नोटबंदी और जीएसटी जैसे मुद्दे पर बात करेगे साथ ही किसानों की समस्या भी मुद्दा रहेगा. बीजेपी मुजफ्फरनगर विधायक के बयान पर उन्होंने कहा कि लोग अध्यक्ष को पाकिस्तान भेजने की बात कर रहे हैं. लेकिन शायद वो भूल रहे है कि हमने भी इस देश के लिए कुर्बानियां दी है. और पश्चिमी चौधरी चरण सिंह की कर्मभूमि है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details