बागपतः सम्राट पृथ्वीराज डिग्री कॉलेज में एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने फारूक अब्दुल्ला के कश्मीर पर दिए बयान पर टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि जो संविधान के अंदर समाधान है कांग्रेस उसके साथ खड़ी है. फारूक अब्दुल्ला की अपनी कोई राय हो सकती है, लेकिन कांग्रेस उस राय से सहमत नहीं है. दरअसल, फारूक अब्दुल्ला ने चीन की ताकत से कश्मीर में दोबारा 370 लगाने की बात कही थी.
उन्होंने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि उन लोगों का तो वश नहीं चलता नहीं तो मौलाना अब्दुल कलाम आजाद को भी जिन्ना समर्थक कह देते, जिन्होंने जिन्ना के खिलाफ खड़े होकर हिंदुस्तान के मुसलमानों से कहा कि ये तुम्हारी सर जमीं है. इसे छोड़कर मत जाओ और जो लोग पाकिस्तान जाएंगे वे पछतायेंगे. हरीश रावत ने कहा कि मैं इतना कह सकता हूं कि भाजपा के जहन में हर वह व्यक्ति जो बीजेपी की विचारधारा के खिलाफ है, वह जिन्ना है या पाकिस्तानी.