बागपतः जिला कलेक्ट्रेट में किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया. किसान गन्ने के बकाए के भुगतान और नलकूपों में बिजली के मीटर न लगाए जाने की मांग कर रहे थे.
कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब तक शासन प्रशासन उनकी बात नहीं मानता वह बागपत कलेक्ट्रेट में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे रहेंगे. उन्होंने बागपत जिला प्रशासन पर लापरवाही का भी आरोप लगाया है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि कल किसान दिवस पर कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, इसमें अधिकारियों को किसानों के साथ चर्चा करनी थी लेकिन न तो कार्यक्रम में अधिकारी पहुंचे और न किसानों के बैठने की व्यवस्था की गई.