बागपत: जिले के दोघट थाना क्षेत्र के अंतर्गत करंट की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई. किसान अपने नलकूप से खेत पर पानी चलाने गया था. इस दौरान नलकूप के पास लगे विद्युत पोल में करंट आने की वजह से किसान करंट की चपेट में आ गया, जिससे किसान की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बागपत: खेत में पानी भरने के दौरान करंट लगने से किसान की मौत - बागपत खबर
बागपत जिले के दोघट थाना क्षेत्र के अंतर्गत करंट लगने से किसान की मौत हो गई. किसान खेतों में पानी लगाने के लिए नलकूप से पानी चलाने गया था. इसी दौरान नलकूप के पास लगे बिजली के खंभे से करंट लगने के कारण उसकी मौत हो गई.
मामला दोघट थाना क्षेत्र के कस्बा टीकरी का है. जहां कस्बे का ही रहने वाला राहुल नाम का किसान अपने नलकूप पर शाम के समय खेत पर पानी चलाने गया था. बताया जा रहा है कि नलकूप के पास लगे विद्युत पोल में करंट आ गया, जिससे राहुल उसकी चपेट में आ गया. मृतक का चचेरा भाई रोहित जब खेत पर गया तो वहां राहुल का शव पोल के पास पड़ा मिला.
इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. वहीं परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के पिता देवेंद्र की इसी नलकूप पर करीब तीन वर्ष पूर्व हत्या कर दी गयी थी.