उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: बासी दूध पीने से एक ही परिवार के 8 लोगों की हालत बिगड़ी - कन्नौज जिला अस्पताल

यूपी के कन्नौज में कई दिन का रखा हुआ दूध पीने से एक ही परिवार के 8 लोगों की हालत बिगड़ गई. सभी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

etv bharat
डॉक्टर.

By

Published : Aug 9, 2020, 5:15 AM IST

कन्नौज: जनपद में एक ही परिवार के 8 लोगों की हालतकई दिन का रखा हुआ दूध पीने से बिगड़ गई. ग्रामीणों ने आनन-फानन में सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां एमरजेंसी विभाग में सभी का इलाज चल रहा है.

सदर कोतवाली क्षेत्र के मखडूमा गांव निवासी रमजान के घर में कई दिन से दूध रखा था. बीते शनिवार को उसकी गैरहाजिरी में परिवार वालों ने वह बासी दूध पी लिया. दूध पीते ही सभी की हालत बिगड़ने लगी. दूध पीने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे.

इसे भी पढ़ें:-कन्नौज: कार दीवार से टकराई, तीन लोग घायल

दूध पीते ही सभी ने उल्टियां करनी शुरू कर दीं. पूरे परिवार की हालत बिगड़ी तो आस-पास के ग्रामीणों ने सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जिला अस्पताल के एमरजेंसी में सभी का इलाज चल रहा है. ईएमओ डॉ. साहू ने बताया कि फ़ूड पॉइजनिंग की वजह से सभी की हालत बिगड़ी है. उन्होंने कहा कि अब सबकी हालत ठीक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details