उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत पुलिस को मिली बड़ी सफलता, एनकाउंटर में 1.25 लाख का इनामी बदमाश ढेर

उत्तर प्रदेश के बागपत में पुलिस और बदमाशों के बीच शनिवार को मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पुलिस की गोली लगने से 1.25 लाख का इनामी बदमाश ढेर हो गया. जबकि एक बदमाश मौके से फरार हो गया.

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़.

By

Published : Aug 10, 2019, 1:05 PM IST

बागपत: दोघट थाना पुलिस और बदमाशों के बीच शनिवार को मुठभेड़ हो गई. इस दौरान 1.25 लाख का इनामी बदमाश विकास उर्फ फोनी ढेर हो गया. जबकि एक बदमाश फरार हो गया. वहीं एक सिपाही भी गोली लगने से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बदमाशों के पास से एक मोटरसाइकिल, दो पिस्टल बरामद की हैं.

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़.

इसे भी पढ़े: लखनऊ: सीएम योगी रूस के लिए आज होंगे रवाना, यूपी के 50 उद्यमी भी रहेंगे साथ

क्या है पूरा मामला

  • दोघट थाना क्षेत्र में पुलिस को बदमाशों के छुपे होने की सुचना मिली थी.
  • जिसके बाद पुलिस ने बादमाशों को टीकरी असारा मार्ग पर धर दबोचा.
  • जिस पर बादमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.
  • पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया.
  • वहीं बदमाश का दूसरा साथी मौके से फरार हो गया.
  • घायल हुए बदमाश को अस्पताल भेजा गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया,
  • इस मुठभेड़ में एक सिपाही भी घायल हो गया. जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

इसे भी पढ़े:बाराबंकी के इस उपवन में आपको दिखेंगे गांधीजी के पसंदीदा पेड़

शनिवार की सुबह दोघट थाना पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया. जिसे इलाज के अस्पताल भेजा गया जहां उसे म़त घाषित कर दिया गया. इस बदमाश पर बागपत से एक लाख और मेरठ से 25 हजार का इनाम घोषित था. ये कई संगीन आपराधिक मामलों में बागपत और मेरठ से वांछित चल रहा था. इसकी अन्य राज्यों और जनपदों में भी क्रिमिनल हिस्ट्री खंगाली जा रही है. अभी तक की जानकारी के अनुसार इस पर एक दर्जन के लगभग संगीन अपराधिक मामलों में मुकदमें दर्ज है.

- शैलेश कुमार पांडेय, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details