उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत में मुठभेड़ के दौरान शातिर अपराधी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हुआ है. आरएलडी नेता की हत्या के मामले में पुलिस को इसकी तलाश थी.

बागपत में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़
बागपत में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़

By

Published : Jul 27, 2020, 7:09 AM IST

बागपत: जनपद में देर रात पुलिस और एसओजी टीम की बदमाशों से मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने तिहाड़ जेल में बंद वेस्ट यूपी के कुख्यात अपराधी सुनील राठी गिरोह के बदमाश को गिरफ्तार किया है. इस मुठभेड़ में राठी गिरोह के शार्प शूटर को गोली लगी है, जिसे घायल हालत में गिरफ्तार कर लिया गया है.

बागपत में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़

गिरफ्तार शूटर आरएलडी नेता और ईंट भट्टा व्यवसायी देशपाल खोखर की हत्या मामले में फरार चल रहा था, जबकि उसके एक साथी को पुलिस ने सुबह गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा किया था. दोनों शूटरों ने तिहाड़ जेल में बंद सुनील राठी के कहने पर आरएलडी नेता और भट्टा मालिक देशपाल खोखर की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी.

दरअसल, सुनील राठी गिरोह के बदमाशों के साथ यह मुठभेड़ थाना रमाला क्षेत्र के ककडीपुर गांव के जंगल में हुई. पुलिस सुबह के वक्त राठी गैंग के शार्प शूटर सौरभ उर्फ गोली की गिरफ्तारी के बाद देशपाल खोखर की हत्या में शामिल अन्य बदमाशों की तलाश में जुटी थी. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि हत्या में शामिल बदमाश शामली की तरफ भाग सकते हैं, जिसके चलते थाना रमाला पुलिस और एसओजी की टीम ने शामली -बागपत बॉर्डर के पास चेकिंग अभियान चलाया. इसी दौरान बाइक पर सवार होकर आए एक बदमाश को जब पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बदमाश ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी, जिसके चलते पुलिस की गाड़ी में गोली लगी है.

वहीं पुलिस की तरफ से हुई फायरिंग में राठी गैंग के शार्प शूटर अजय के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. बदमाश के पास से पुलिस ने एक पिस्टल और कई कारतूस और चोरी की बाइक बरामद की है. पुलिस अधिकारियों की माने तो सुनील राठी के कहने पर सौरभ उर्फ गोली और एनकाउंटर में पकड़े गए अजय ने हत्या की थी. फिलहाल अजय को घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details