बागपत : उपराष्ट्रपति की मिमिक्री से खड़ा हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. पक्ष-विपक्ष में इस प्रकरण को लेकर जुबानी जंग जारी है. इस बीच बागपत के फैजपुर निनाना गांव में धनखड़ गोत्र के लोगों की हुई पंचायत में उपराष्ट्रपति के अपमान पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए निर्णय लिया गया कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को पश्चिमी यूपी के 62 गांवों में घुसने नहीं दिया जाएगा. धनखड़ गोत्र के सभी गांवों में जिम्मेदार लोग जन संपर्क करेंगे. इसके साथ ही संसद के घेराव का भी निर्णय लिया गया. साथ ही मांग की है कि मिमिक्री प्रकरण पर राहुल गांधी माफी मांगें.
फैजपुर निनाना गांव के पूर्व प्रधान हरेंद्र सिंह ने कहा कि उपराष्ट्रपति का मजाक उड़ाया गया. बागपत में धनकड़ों के दो गांव हैं. हमारे गोत्र के नेता उपराष्ट्रपति हैं. उनकी गरिमा है. हालिया प्रकरण को देखते हुए पंचायत का आयोजन किया गया. समाज में गहरी नाराजगी है. पंचायत में यह निर्णय लिया है कि ऐसी पार्टी के साथ नहीं रहेंगे. धनकड गोत्र, पूरे ओबीसी, किसान भाइयों की बेज्जती को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कहा कि धनकड़ समाज हरियाणा, राजस्थान में भी है. तीन-चार दिन पहले वहां मीटिंग भी हुई थी. साथ ही धरने-प्रदर्शन हुए. अगर माफी नहीं मानी गई और किसी प्रकार का कोई निर्णय नहीं लिया गया तो धरना-प्रदर्शन करेंगे.