उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत: जिला अस्पताल में बेवजह कराए जा रहे सीटी स्कैन, CMO ने लगाई फटकार

उत्तर प्रदेश के बागपत के जिला अस्पताल में सीटी स्कैन कराने को लेकर हो रहे घोटाले का बड़ा पर्दाफाश हुआ है. इसमें दलालों से मिलीभगत कर बेवजह ही मरीजों का सीटी स्कैन कराया जा रहा था. वहीं सीएमओ ने पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया है और विभागीय जांच कराई जा रही है.

By

Published : Dec 18, 2019, 8:57 PM IST

ETV BHARAT
जिला अस्पताल में बेवजह कराए जा रहे सीटी स्कैन.

बागपत: स्वास्थ्य विभाग में घोटालों के मामले आए दिन सामने आने से हड़कंप मचा हुआ है. जिला अस्पताल में सीटी स्कैन कराने को लेकर घोटाला सामने आया है. जहां चंद रुपयों की खातिर दलालों से मिलीभगत कर बेवजह ही मरीजों के सीटी स्कैन कराए जा रहे हैं, जिसके चलते एक ही दिन में 100 से भी अधिक सीटी स्कैन कराए जा रहे थे. इसकी जांच कर सीएमओ ने पूरे मामले का पर्दाफाश कर एक रिपोर्ट शासन को भेज दी, जिसकी विभागीय जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

जिला अस्पताल में बेवजह कराए जा रहे सीटी स्कैन.

जिला अस्पताल में सीटी स्कैन घोटाला

  • जिला अस्पताल में सीटी स्कैन कराने को लेकर हो रहे घोटाले का पर्दाफाश हुआ है.
  • इसमें दलालों का एक बड़ा गैंग जिला अस्पताल के चिकित्सकों से मिलकर रोजाना 100 से भी अधिक सीटी स्कैन मरीजों से रुपये लेकर किये जा रहे थे.
  • शक होने पर सीएमओ बागपत ने मामले जांच कराई तो बड़ा खेल सामने आया.
  • सीएमओ ने बेवजह सीटी स्कैन कराने पर रोक लगाई तो सीटी स्कैन कराने वाले मरीजों का ग्राफ काफी नीचे आ गया.
  • जहां आए दिन 100 से अधिक सीटी स्कैन हो रहे थे तो वही कल मात्र आठ ही सीटी स्कैन हुए, जो कि बिलकुल सही थे.

इसे भी पढ़ें- बागपत: पुलिस ने 72 घंटे के अंदर 50 लाख की लूट का किया खुलासा

सीटी स्कैन कराने से नपुंसकता और कैंसर जैसी घातक बीमारियां होती हैं. फिलहाल जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मामले को लेकर शासन को रिपोर्ट भेज दी गई है और मामले की विभागीय जांच कराई जा रही है.
-जितेंद्र कुमार वर्मा, सीएमओ, बागपत

ABOUT THE AUTHOR

...view details