उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पत्नी की गला दबाकर की हत्या, फिर खुद ही पुलिस के सामने पति ने किया सरेंडर - Murder in Baghpat Kotwali area

यूपी के बागपत में पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और खुद ही पुलिस के पास जाकर सरेंडर कर दिया. दरअसल आरोपी ने भाई की मौत के बाद भाभी से शादी की थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 19, 2023, 4:11 PM IST

परिजन प्रताप सिंह ने दी जानकारी.

बागपतःविवाह के समय पति-पत्नी एक दूसरे का जन्म-जन्म तक निभाने के वादे करते हैं. लेकिन जिले में पति-पत्नी के रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद खुद पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पूरा मामला बागपत कोतवाली क्षेत्र के गाधी गांव का है.

मृतक महिला के परिजन प्रताप सिंह ने बताया कि गाधी गांव निवासी जगमोहन दीपा की शादी 9 वर्ष पूर्व हुई थी. लेकिन जगमोहन की 2018 में मृत्यु हो गई. इसके बाद दीपा के नाम जगमोहन की पूरी जमीन हो गई. वहीं, दीपा ने जगनमोहन के भाई सुनील से 2019 में शादी कर ली. शादी के बाद से सुनील दीपा के नाम जमीन को लेकर उससे लड़ाई झगड़ा करने लगा. सुनील अपने नाम जमीन करने का दीपा पर लगातार दबाव बना रहा था. सुनील दीपा के नाम 5 बीघा जमीन अपने नाम कराकर बेचना चहता था. जबकि दीपा अपने बच्चों का हवाला देकर जमीन नहीं बेचने दे रही थी.

इसे भी पढ़ें-बीमार पत्नी ने गंदा किया बिस्तर तो पति ने पीट-पीटकर मार डाला, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

इसी को लेकर सोमवार देर रात को सुनील और दीपा में जमीन को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद सुनील ने पत्नी की ही गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद मंगलवार की सुबह खुद ही बागपत कोतवाली में पहुंचकर सरेंडर कर दिया. पुलिस ने आरोपी सुनील को हिरासत में लेकर पूरे मामले की पड़ताल शुरू कर दी है. कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार का कहना है पूरे मामले की पड़ताल की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-अंडे के रुपये देने के विवाद में तीन चचेरे भाइयों ने गला रेतकर किशोर को मार डाला, शव को खेत में छिपाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details