बागपतःजिले केरटोल कस्बे में 2 जून को कथित तौर पर पुलिस की पिटाई से हुई साजिद की मौत का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. बुधवार को पीड़ित परिवार से मिलने के लिए सपा और आरएलडी का प्रतिनिधिमंडल रटोल पहुंचा. उन्होंने पीड़ित परिवार से मामले की जानकारी ली. इसके साथ ही उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया. प्रतिनिधिमंडल ने इस दौरान प्रदेश सरकार से भी पीड़ित परिवार के लिए 50 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की. पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद दोनों दलों के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा.
पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद मुरादाबाद से सपा सांसद एसटी हसन ने कहा, 'जिस प्रकार उत्तर प्रदेश में पुलिस कस्टडी में या पुलिस के जुल्म की वजह से मौतें हो रही हैं. यह हमारे लिए नहीं, बल्कि पूरे हिंदुस्तान के लिए शर्मनाक है. गरीब आदमी अपनी कैसे रोजी रोटी कमाता है. उसके बाद बगैर किसी कसूर के किसी शख्स को इस तरह मार दिया जाए. देश में इससे पहले कभी ऐसा नहीं होता था. लोग अपनी पीठ थपथपाते हैं. कानून व्यवस्था को लेकर क्या-क्या बातें होती हैं. कानून व्यवस्था की हालत आप देखिए. आपके सामने जब रक्षक ही भक्षक हो जाए, तो देश का और प्रदेश का क्या होगा.'
सपा सांसद ने कहा कि पीड़ित परिवार की तरफ से मुकदमा लिखवाया जाएगा. अगर परिवार घबरा रहा है या डर रहा है, तो उसे परेशान होने की जरूरत नहीं है. डरने की कोई जरूरत नहीं है. समाजवादी पार्टी और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इस पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं. इस मामले को पार्लियामेंट में भी उठाएंगे. इस परिवार को प्रशासन इंसाफ दिलाए.