उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत: कोरोना पॉजिटिव मरीज अस्पताल से फरार, मचा हड़कंप

यूपी के बागपत जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज के भागने से अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस और डॉक्टरों की टीम आसपास के गांव में मरीज की तलाश में जुटी है. जिले में कोरोना का यह दूसरा पॉजिटिव मरीज था, जो दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से बागपत के रटौल गांव के एक मदरसे में रुका था.

बागपत में कोरोना पॉजिटिव मरीज अस्पताल से फरार.
बागपत में कोरोना पॉजिटिव मरीज अस्पताल से फरार.

By

Published : Apr 7, 2020, 11:06 AM IST

Updated : Apr 7, 2020, 12:26 PM IST

बागपत: जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज के भागने से अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस और डॉक्टरों की टीम आसपास के गांव में मरीज की तलाश में जुटी है. जिले में कोरोना का यह दूसरा पॉजिटिव मरीज था, जो दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से बागपत के रटौल गांव के एक मदरसे में रुका था.

जानकारी देते सीएमओ आर. के टंडन.

बीती रात खेकड़ा सीएचसी से कोरोना पॉजिटिव मरीज के फरार होने से इलाके में हड़कंप का माहौल है. सीएचसी पर तैनात डॉक्टरों ने बताया कि मरीज खिड़की तोड़कर फरार हो गया, जिसकी तलाश आसपास के गांवों में की जा रही है. बताया जा रहा है कि यह कोरोना पॉजिटिव मरीज दिल्ली से आये 17 नेपालियों की जमात में शामिल था, जो रटौल गांव के एक मदरसे में रुका हुआ था. मरीज के फरार होने से कहीं न कहीं इलाके में कोरोना संक्रमण के मामले में बढ़ोतरी होने की संभावना है.

प्रशासन ने सोशल मीडिया के माध्यम से फरार कोरोना पॉजिटिव मरीज को पकड़ने की अपील की है. डॉक्टरों ने बताया कि अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था. इसी बीच वह (मरीज) मौका पाकर खिड़की तोड़कर फरार हो गया, जिसकी जानकारी अस्पताल प्रशासन ने तुरंत खेकड़ा पुलिस को दी. मामले पर कार्रवाई करते पुलिस ने अस्पताल में दो पुलिसकर्मियों को नियुक्त कर दिया है. फिलहाल पुलिस मामले में मुकदमा दर्जकर फरार मरीज की तलाश में जुट गई है.

Last Updated : Apr 7, 2020, 12:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details