बागपत:जिले के प्याऊ पुलिस चौकी के पास जौहड़ी और सिरसली गांव के बीच नहर पुल पर शनिवार की रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. दोनों तरफ से हुई फायरिंग में एक हेड कांस्टेबल और एक बदमाश घायल हो गया है. दोनों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है. हालांकि पुलिस के हत्थे दो बदमाश को चढ़ गए हैं. वहीं तीसरा बदमाश पुलिस को चकमा देकर फायरिंग करता हुआ फरार हो गया. गिरफ्तार किए गए बदमाशों के पास से एक बाइक और दो तमंचे बरामद किए गए हैं.
बदमाशों की गोली से हेड कांस्टेबल घायल
एएसपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि इंस्पेक्टर देवेश कुमार सिंह माखर प्याऊ पुलिस चौकी पर चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान एक बाइक पर आए तीन युवकों को रोकना चाहा, तो वो बदमाश फायरिंग करते हुए भागे. पुलिस ने पीछा करते हुए जवाबी फायरिंग कर दी, जिसमें पुलिस की गोली पैर में लगने से अंकित निवासी हिलवाड़ी और बदमाशों की गोली से हेड कांस्टेबल लख्मी सिंह घायल हो गए. हेड कांस्टेबल के बाएं हाथ में गोली लगी है.