उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक कांस्टेबल और बदमाश घायल - crooks arrested

उत्तर प्रदेश के बागपत में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार कर लिए गए. मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से एक बदमाश के साथ एक हेड कांस्टेबल भी घायल हो गया.

पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार.
पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार.

By

Published : May 16, 2021, 8:06 AM IST

बागपत:जिले के प्याऊ पुलिस चौकी के पास जौहड़ी और सिरसली गांव के बीच नहर पुल पर शनिवार की रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. दोनों तरफ से हुई फायरिंग में एक हेड कांस्टेबल और एक बदमाश घायल हो गया है. दोनों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है. हालांकि पुलिस के हत्थे दो बदमाश को चढ़ गए हैं. वहीं तीसरा बदमाश पुलिस को चकमा देकर फायरिंग करता हुआ फरार हो गया. गिरफ्तार किए गए बदमाशों के पास से एक बाइक और दो तमंचे बरामद किए गए हैं.

जानकारी देते एएसपी मनीष कुमार मिश्र

बदमाशों की गोली से हेड कांस्टेबल घायल
एएसपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि इंस्पेक्टर देवेश कुमार सिंह माखर प्याऊ पुलिस चौकी पर चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान एक बाइक पर आए तीन युवकों को रोकना चाहा, तो वो बदमाश फायरिंग करते हुए भागे. पुलिस ने पीछा करते हुए जवाबी फायरिंग कर दी, जिसमें पुलिस की गोली पैर में लगने से अंकित निवासी हिलवाड़ी और बदमाशों की गोली से हेड कांस्टेबल लख्मी सिंह घायल हो गए. हेड कांस्टेबल के बाएं हाथ में गोली लगी है.

इसे भी पढ़ें-पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार के दो इनामी गिरफ्तार, बीजेपी नेता की हत्या में थे वांछित

पुलिस ने अंकित को गिरफ्तार कर दो तमंचे और बाइक बरामद कर ली है, जबकि तीसरा बदमाश सौरभ निवासी शिवनगर रतौंध थाना झिंझाना शामली फरार हो गया. फरार बदमाश को पकड़ने के लिए पुलिस कांबिंग कर रही है. बदमाशों ने दो दिन पहले ही जौहड़ी गांव के पास से एक युवक से मोबाइल लूट लिया था. चोरी का मोबाइल आदि सामान बरामद कर लिया गया है. एएसपी के मुताबिक घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल दिल्ली से चोरी की गई है. गिरफ्तार बदमाश अंकित पर हत्या और गैंगस्टर के मुकदमें पहले से दर्ज हैं. सभी पहलुओं की जांच और बदमाशों से पूछताछ के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details