उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत: टोल मांगने पर सिपाही ने टोलकर्मी को पीटा, वारदात सीसीटीवी में कैद - ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे टोल प्लाजा बागपत

बागपत जिले में टोल प्लाजा पर एक सिपाही की अभद्रता का वीडियो सामने आया है. वीडियो में सिपाही टोल कर्मी से मारपीट कर रहा है. मामले में टोल कर्मियों ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

सीसीटीवी फुटेज.
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात.

By

Published : Aug 5, 2020, 11:15 AM IST

बागपत: जिले में एक सिपाही की दबंगई का वीडियो सामने आया है. आरोप है कि यहां इस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (ईपीई) के टोल पर सिपाही ने पहले टोल नहीं दिया. साथ ही बैरियर तोड़कर टोल कर्मी के साथ मारपीट भी की. टोल कर्मियों ने सिपाही के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है.

देखें सीसीटीवी फुटेज.

मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के इस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे स्थित मवीकला टोल का है. एक सिपाही की गुंडई की तस्वीर टोल प्लाजा से सामने आई है. सिपाही ने टोल प्लाजा पर टोल नहीं दिया और गाड़ी को तेज भगाकर बैरियर को तोड़ दिया. जब टोल कर्मी ने सिपाही को रोकने का प्रयास किया, तो सिपाही ने टोल कर्मी की पिटाई करनी शुरू कर दी.

यह वारदात टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. इस दौरान टोल पर घण्टों गाड़ियों का जाम लगा रहा. हाईटेंशन ड्रामा देखकर टोल कर्मियों ने पीआरवी को भी बुला लिया. समझौते के नाम पर 1000 रुपये लेकर सिपाही वहां से चला गया. टोल मैनेजर विश्वामित्र पाठक ने थाने में तहरीर दी है. साथ ही सिपाही के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details