उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी-हरियाणा सीमा विवाद में 15 नामजद

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में हरियाणा के 15 नामजद व कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मामला सीमा विवाद का है. सीमा विवाद में सोमवार को दोनों पक्षों में संघर्ष हो गया था, जिसमें कई लोग घायल हो गए थे. आरोप यह भी है कि दूसरे पक्ष के लोग कुछ किसानों को अगवा करके ले गए हैं.

यूपी-हरियाणा सीमा विवाद
यूपी-हरियाणा सीमा विवाद

By

Published : Dec 3, 2020, 5:06 AM IST

बागपतःउत्तर प्रदेश के बागपत जिले में यूपी-हरियाणा सीमा विवाद को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. बागपत पुलिस ने 15 नामजद और कई अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है. एसपी बागपत ने पानीपत एसपी से बात कर अगवा किए गए किसानों को मुक्त कराने के लिए कहा है.

आए दिन संघर्ष-मारपीट
यूपी-हरियाणा सीमा विवाद के चलते आए दिन दोनों ही राज्यों के किसानों के बीच संघर्ष और मारपीट के मामले सामने आते रहते हैं. दोनों ही राज्यों के अधिकारी किसानों के विवाद को सुलझाने के लिए मीटिंग करते हैं. इसके बावजूद भी किसानों का विवाद नहीं सुलझता है. मामला दो दिन पूर्व छपरौली थाना इलाके से सामने आया था, जहां पानीपत के किसानों ने खेतों में काम कर रहे टांडा गांव के किसानों पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया था. इसमें दर्जनों किसान घायल हो गए थे और कुछ किसानों को अगवा कर ले गए थे. तफ्तीश में जुटी पुलिस ने घायल किसानों की तहरीर पर 15 नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के विरुद्ध छपरौली थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल एसपी बागपत ने पानीपत एसपी से बात कर अगवा किसानों को मुक्त कराने की बात की है.

छपरौली थाने में मुकदमा
मामला छपरौली थाना क्षेत्र का है, जहां टांडा गांव के किसान याकूब , रिजवान , शाहीन ,सुलेमान ,अब्बास आस मोहम्मद आदि यमुना खादर में फसल की बुवाई कर रहे थे. तभी हरियाणा राज्य के पानीपत जनपद के बापौली थाना पुलिस के साथ खोजकीपुर गांव के दर्जनों किसान वहां पहुंचे और धारदार हथियारों से टांडा गवांव के किसानों पर हमला कर दिया. टांडा गवांव के किसानों को उन्होंने खादर में हरियाणा पुलिस की मौजूदगी में दौड़ा दौड़ाकर पीटा था. धारदार हथियारों से याकूब , रिजवान ,शाहीन व रियाज गम्भीर रूप से घायल हो गए थे जबकि सुलेमान,अब्बास ,आस मोहम्मद ,हासिम , अकबर व जाहिद को दूसरे पक्ष के लोग अगवा कर ले गए थे. इसके बाद टांडा गवांव के किसानों ने पूरी जानकारी बागपत के किसानों को दी थी. सीओ व एसडीएम बड़ौत ने मौके पर पहुंचकर घटना की तफ्तीश कर रिपोर्ट एसपी बागपत को सौंप दी थी. एसपी बागपत के आदेशों पर हरियाणा के किसानों के खिलाफ छपरौली थाने में मुकद्दमा दर्ज कराया गया है.

जमीन को लेकर झगड़ा
एसपी बागपत ने बताया कि जनपद बागपत के थाना छपरौली में गांव टांडा में सोमवार को एक झगड़ा हो गया था, जिसमें हरियाणा के किसानों के द्वारा यहां पर दीक्षित वार्ड में जो जमीन दी गई थी, उस पर वो कब्जा करने आये थे. यहां पर जो हमारे कास्तकार हैं, वो जमीन को जोत बो रहे है इसी को लेकर आपस मे झगड़ा हो गया था. इसमें बापौली थाना जनपद पानीपत में भी एक मुकदमा दर्ज है और यहाँ जनपद बागपत में भी एक मुकदमा पंजीकृत है. इसमें घायलों का मेडिकल कराकर कार्रवाई की जा रही है. पानीपत के एसपी से बात हुई है. उन्होंने कहा है कि जो भी किसानों को यदि बापौली थाने की तरफ ले गए हैं, जिन्होंने मारपीट की है. उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी. एसपी पानीपत से बता दिया है कि यदि जमीन का विवाद है तो इसमें डीएम बागपत ही नोडल हैं. डिस्ट्रिक मजिस्ट्रेट बागपत की ओर से भी सभी संबंधित अधिकारियों को चिट्ठी लिख दी गई है. 11 से 15 नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है,


For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details