उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घर में लगी आग, नकदी सहित सामान जला - 30 हजार का कैश राख बागपत

बागपत की पठानकोट कॉलोनी में एक घर में आग लग गई. आग लगने से घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. घर में रखी 30 की नकदी भी जल गई.

मकान में लगी आग
मकान में लगी आग

By

Published : Dec 11, 2020, 6:19 PM IST

बागपत: जनपद में बड़ौत कोतवाली क्षेत्र की पठानकोट कॉलोनी में एक मकान में आग लग गई. मकान में रहने वाले लोग जब तक आग पर काबू पा पाते, तब तक सारा सामान जलकर राख हो गया था.

सामान जलकर हुआ खाक

ऐसे लगी आग
पठानकोट मोहल्ले में मकान की लाइट कटी होने की वजह से लोग मोमबत्ती जलाकर अपना काम कर रहे थे. तभी कमरे में रखी मोमबत्ती ने आग पकड़ ली और कमरे में रखा सारा सामान जलने लगा. देखते ही देखते पूरा घर आग की चपेट में आ गया. घर वाले जब तक आग बुझा पाते, तब तक सारा सामान जल गया.

30 हजार की नकदी जल गई
परिवार ने बिजली का बिल जमा करने के लिए बैंक से पैसे निकालकर कमरे में रखे थे, लेकिन आग की वजह से सब कुछ जलकर खाक हो गया. मकान मालिक रानी में बताया कि घर की लाइट कट गई थी. जिस वजह से मोमबत्ती जलाकर काम किया जा रहा था. कमरे में आग लगने के बाद फायर बिर्गेड को फोन किया गया, लेकिन फोन नहीं मिला. मोहल्ले वालों ने जैसे-तैसे आग बुझाकर परिवार के लोगों को बाहर निकाला. घर में रखा करीब 30 हजार रुपये और जेवर सब जल गए.


ABOUT THE AUTHOR

...view details