उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत में लोकसभा चुनाव को लेकर मंडलायुक्त की बैठक, पुलिस को दिए निर्देश - चुनाव 2019

बागपत में आज लोकसभा चुनाव को लेकर मेरठ मंडल आयुक्त अनीता सी मेश्राम और पुलिस महानिरीक्षक राम कुमार ने जिले का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों से सोशल मीडिया पर फेक न्यूज के बढ़ते बयार पर भी निगरानी रखने को कहा.

बागपत में मंडलायुक्त की बैठक

By

Published : Mar 12, 2019, 9:08 PM IST

बागपत : प्रथम चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर आज मेरठ मंडल आयुक्त अनीता सी मेश्राम ने जिले का दौरा किया. इस दौरान उनके साथ पुलिस महानिरीक्षक राम कुमार भी मौजूद रहे. इसके साथ ही उन्होंने निर्वाचन संबंधी तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

बागपत में मंडलायुक्त की बैठक

बागपत में लोकसभा चुनाव को लेकर मेरठ मंडल आयुक्त अनीता श्री मेश्राम और पुलिस महानिरीक्षक राम कुमार ने जिले का निरीक्षण किया. साथ ही सोशल मीडिया पर फेक न्यूज के बढ़ते बयार पर भी निगरानी रखने को कहा. उन्होंने कहा कोई भी ऐसी पोस्ट न डाली जाए, जिससे किसी भी प्रत्याशी का प्रचार-प्रसार हो.

मंडलायुक्त ने मीटिंग के दौरान कहा कि मतदान स्थल पर जाने के लिए संपर्क मार्ग ठीक होना चाहिए. मतदान केन्द्र पर दिव्यांगों के लिए आराम की व्यवस्था होनी चाहिए, साथ ही शुद्ध पेयजल और प्रकाश हेतु विद्युत व्यवस्था को लेकर चर्चा की.

उन्होंने कहा सभी मतदान केंद्रों पर एसडीएम का मोबाइल नंबर ब्यूरो का मोबाइल नंबर सहित वॉल पेंटिंग का भी सत्यापन कर लिया जाना चाहिए,साथ ही आई जी राम कुमार ने कहा कि पुलिस को अपना काम मुस्तैदी से करें. हरियाणा बॉर्डर की तरफ से आने वाली शराब पर निगरानी रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details