बागपत:जिले की बड़ौत पुलिस ने 9 मई को कफन चोरी करने के मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. इस मामले में बीजेपी विधायक केपी मलिक और बीजेपी जिलाध्यक्ष सूरजपाल सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. जिसमें सूरज पाल सिंह ने मामले की न्यायिक जांच की मांग की है. उन्होंने आरोप लगाया कि इस घटना में मेरठ और बड़ौत नगरपालिका के चेयरमैन शामिल हैं.
श्मशान कफन चोरी मामला: BJP विधायक ने सीएम योगी को लिखी चिट्ठी
बागपत में श्मशान से कफन चोरी मामले में बीजेपी विधायक केपी मलिक और बीजेपी जिलाध्यक्ष सूरजपाल सिंह ने सीएम योगी को चिट्ठी लिखी है. जिसमें पुलिस द्वारा फर्जी खुलासा करने की भी बात कही गई है. बता दें, बागपत पुलिस ने 9 मई को इस संबंध में 7 लोगों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेजा था.
पुलिस ने क्या किया था दांवा?
बड़ौत पुलिस ने इस मामले में दावा किया था कि जनपद के कस्बा बड़ौत की नई मंडी में एक गैंग श्मशान घाट से कफन और मुर्दो के ऊपर रहने वाले कपड़ों की चोरी करता था. इसके बाद ये गैंग उन कपड़ों की दोबारा पेकिंग कर उन पर ग्वालियर जैसी नामी कंपनियों के होलोग्राम लगाकर बाजारों में बेचता था. जिसकी जानकारी होने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मास्टरमाइंड समेत 7 लोगों को गिरफ्तार करते हुए विधिक कार्रवाई के तहत जेल भेजा है.
इसे भी पढ़ें:घर में घुसकर मारपीट, परिवार ने लगाया गांव छोड़कर जाने का पोस्टर