बागपतःभीम आर्मी और आजाद समाजपार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर ने ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे (ईपीई) पर गुरूवार को अपना जन्मदिन मनाया. जिसकी सबसे खास बात ये रही कि उन्होंने केक काटने के लिए तलवार का इस्तेमाल किया. अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब टेड्र कर रहा है.
तलवार से केक काटकर भीम आर्मी प्रमुख ने मनाया जन्मदिन, वीडियो वायरल
ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे (ईपीई) पर तलवार से केक काटकर भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ने अपना जन्मदिन मनाया. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
जन्मदिन पर तलवार से काटा केक
दिल्ली में सिंधु बार्डर पर किसानों के आंदोलन में जाते समय ईपीई पर चंद्रशेखर का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने आजाद समाजपार्टी के मुखिया का जन्मदिन भी मनाया. उन्हें कार्यकर्ताओं ने उपहार में तलवार दी. इसके बाद चंद्रशेखर ने एक्सप्रेस-वे पर एक साथ पांच केक रखकर तलवार से काटकर अपना जन्मदिन मनाया. चंद्रशेखर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उनका संगठन किसानों के आंदोलन का समर्थन करता है. हम दिल्ली में हो रहे किसानों के आंदोलन में जा रहे हैं. क्योंकि बागपत भी किसानों का ही जिला है.