बागपत: जनपद के ओगटी गांव में तीन मकानों पर 'मकान बिकाऊ है' (houses for sale Baghpat) लिखने का मामला सामने आया है. बागपत पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई (Baghpat police unilateral action) का आरोप लगाते हुए लोगों ने पलायन करने की चेतावनी दी है. आरोप है कि आपसी लड़ाई में पुलिस ने एक तरफ कार्रवाई की और अब पीड़ित परिवार शिकायत कर रहा है तो कोई भी सुनवाई नहीं हो रही. उसी मामले से परेशान होकर महिलाओं और बच्चों ने पलायन की बात कही है.
मामला थाना बालैनी क्षेत्र का है. जहां, दो दिन पूर्व मामूली बात को लेकर रामकुमार जोगी और सुरजीत जाट पक्ष के बीच विवाद हो गया था. इस मामले को लेकर जाट बिरादरी के कई लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर हमला कर दिया. जिसमें पीड़ित जोगी और कश्यप बिरादरी के 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इनका इलाज दिल्ली के अस्पताल चल रहा था.