उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत के इस गांव में दबंगई की दहशत, पलायन को मजबूर परिवार, 3 मकानों पर लिखा 'मकान बिकाऊ है' - baghpat police accused

बागपत के ओगटी गांव में पुलिस की एकतरफा कार्रवाई (Baghpat police unilateral action) से परेशान होकर 3 परिवार के लोगों ने अपने घर के बाहर 'मकान बिकाऊ है' (houses for sale Baghpat) लिख दिया है.

Etv Bharat
बागपत पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप

By

Published : Aug 10, 2022, 11:57 AM IST

बागपत: जनपद के ओगटी गांव में तीन मकानों पर 'मकान बिकाऊ है' (houses for sale Baghpat) लिखने का मामला सामने आया है. बागपत पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई (Baghpat police unilateral action) का आरोप लगाते हुए लोगों ने पलायन करने की चेतावनी दी है. आरोप है कि आपसी लड़ाई में पुलिस ने एक तरफ कार्रवाई की और अब पीड़ित परिवार शिकायत कर रहा है तो कोई भी सुनवाई नहीं हो रही. उसी मामले से परेशान होकर महिलाओं और बच्चों ने पलायन की बात कही है.

मामला थाना बालैनी क्षेत्र का है. जहां, दो दिन पूर्व मामूली बात को लेकर रामकुमार जोगी और सुरजीत जाट पक्ष के बीच विवाद हो गया था. इस मामले को लेकर जाट बिरादरी के कई लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर हमला कर दिया. जिसमें पीड़ित जोगी और कश्यप बिरादरी के 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इनका इलाज दिल्ली के अस्पताल चल रहा था.

यह भी पढ़ें:बागपत: महिला ने अपने पति को प्रेमिका के बेड से किया बरामद, वीडियो बनाकर पुलिस को सौंपा

पीड़ितों का आरोप है कि थाना पुलिस दबंगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है. जबकि, पीड़ित पक्ष के लोगों पर ही पुलिस मुकदमे कर रही है. वहीं, दबंगों की तरफ से जान से मारने की धमकियां मिल रही है. इसके चलते 20 से अधिक लोग गांव से पलायन करने की बात कर रहे हैं. गांव के 3 परिवारों ने अपने घर के बाहर 'मकान बिकाऊ है' भी लिख दिया है. फिलहाल थाना पुलिस गांव में पहुंचकर लोगों से बात कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details