उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत: गन्ना मूल्य वृद्धि को लेकर विधायक ने मुख्यमंत्री को लिखी चिट्ठी - गन्ना मूल्य बढ़ाए जाने की किसानों की मांग

बागपत के बड़ौत से भाजपा विधायक केपी मलिक ने गन्ना मूल्य वृद्धि को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखकर अवगत कराया है.

etv bharat.
गन्ना मूल्य वृद्धि को लेकर विधायक ने मुख्यमंत्री को लिखी चिट्ठी.

By

Published : Dec 10, 2019, 12:34 PM IST

बागपत:बड़ौत से बीजेपी विधायक केपी मलिक ने गन्ना मूल्य बढ़ाए जाने की किसानों की मांग को चिट्ठी लिखकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अवगत कराया है. प्रदेश सरकार में वित्तीय वर्ष 2018-19 के बाद वित्तीय वर्ष 2019-20 में गन्ना मूल्य में कोई वृद्धि नहीं हुई है.

जानकारी देते बड़ौत विधायक.
वित्तीय वर्ष 2019-20 में गन्ना मूल्य

जिस तरह बिजली बिल में वृद्धि, फसल लागत में बढ़ोतरी हो रही है. उसे देखते हुए किसानों की अपेक्षा थी कि इस साल सरकार गन्ना मूल्य में वृद्धि करेगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ, जिसके चलते किसानों को इस बार भी उदासी का सामना करना पड़ा.

गन्ना किसानों की समस्या को लेकर बागपत के बड़ौत के बीजेपी विधायक केपी मलिक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखकर अवगत कराया कि वह वर्तमान में चल रहे गन्ना मूल्य से संतुष्ट नहीं हैं.

बागपत के बड़ौत क्षेत्र में किसानों की आय की पहली फसल गन्ना ही है. इसलिए किसानों की आय में बढ़ोतरी के लिए गन्ना मूल्य में वृद्धि किया जाना आवश्यक है. विधायक ने किसानों के हितों को देखते हुए वर्तमान वित्तीय वर्ष में गन्ना मूल्य बढ़ाने की मांग प्रदेश सरकार से की है.

ये भी पढ़ें:-उन्नाव और हैदराबाद कांड के बाद देवबंदी उलेमा सख्त कानून बनाने की कर रहे मांग

प्रदेश सरकार ने इस बार अगेती प्रजाति का गन्ना ₹325 प्रति कुंतल सामान प्रजाति का गन्ना ₹315 प्रति कुंतल और रिजेक्ट प्रजाति का गन्ना ₹310 प्रति कुंतल की दर से खरीद रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details