उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत: 'संचारी रोग नियंत्रण अभियान' के संबंध में DM शकुंतला गौतम ने की बैठक - संचारी रोग

यूपी के बागपत जिले में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के संबंध में डीएम शकुंतला गौतम ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ एक मीटिंग की. मीटिंग में डीएम ने सख्त दिशा-निर्देश देते हुए अधिकारियों से कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान के संबंध में अपनी-अपनी कार्य योजना तैयार कर 26 सितंबर तक सीएमओ को उपलब्ध कराएं.

संचारी रोग नियंत्रण के लिए जागरूकता अभियान
संचारी रोग नियंत्रण के लिए जागरूकता अभियान

By

Published : Sep 22, 2020, 6:38 PM IST

बागपतः 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान के संबंध में डीएम शकुंतला गौतम ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ मीटिंग की. मीटिंग में स्वास्थ्य विभाग व अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. डीएम ने सभी को दिशा-निर्देश देते हुए संचारी रोग नियंत्रण अभियान के संबंध में अपनी-अपनी कार्य योजना तैयार कर 26 सितंबर तक सीएमओ को उपलब्ध कराने का आदेश दिया. डीएम ने कहा कि इस अभियान के संबंध में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

दरअसल, मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम शकुंतला गौतम की अध्यक्षता में एक मीटिंग आयोजित की गई थी, जिसमें उन्होंने संबंधित अधिकारियों के साथ संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर सख्त दिशा-निर्देश दिए. डीएम शकुंतला गौतम ने बताया कि 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक संचारी रोगों की रोकथाम के लिए एक विशेष अभियान चलाया जाना है. इसके लिए साफ-सफाई, कचरा निस्तारण, जल भराव को रोकने और शुद्ध पेयजल की उपलब्धता पर विशेष जोर दिया जाना है.

डीएम शकुंतला गौतम ने कहा कि खाद्य विभाग समन्वय बनाकर व्यवहार परिवर्तन और प्रचार-प्रसार कर पूरी योजना बनाते हुए जन समुदाय तक संचारी रोगों के विषय में तमाम जानकारियां उपलब्ध कराए ताकि लोग जागरूक हों और उन्हें संचारी रोगों से बचाया जा सके. उन्होंने कहा कि इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग नोडल की भूमिका निभाएगा और अन्य विभाग जैसे कि नगर विकास, पंचायती राज, पशु पालन एवं महिला बाल कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग और कृषि विभाग समेत अन्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर कार्य करेंगे.

डीएम शकुंतला गौतम ने बताया कि इस एक महीना संचारी रोगों मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया आदि बीमारियां फैलती हैं. इस समय देश कोविड-19 की महामारी से जूझ रहा है. इसलिए हमारा और भी दायित्व बनता है कि इन उच्च संचरण के महीनों में हम संचारी रोगों की रोकथाम के प्रति कार्य करें, जिससे कि इन रोगों पर पूरी तरह से रोकथाम हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details