बागपतः 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान के संबंध में डीएम शकुंतला गौतम ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ मीटिंग की. मीटिंग में स्वास्थ्य विभाग व अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. डीएम ने सभी को दिशा-निर्देश देते हुए संचारी रोग नियंत्रण अभियान के संबंध में अपनी-अपनी कार्य योजना तैयार कर 26 सितंबर तक सीएमओ को उपलब्ध कराने का आदेश दिया. डीएम ने कहा कि इस अभियान के संबंध में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
दरअसल, मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम शकुंतला गौतम की अध्यक्षता में एक मीटिंग आयोजित की गई थी, जिसमें उन्होंने संबंधित अधिकारियों के साथ संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर सख्त दिशा-निर्देश दिए. डीएम शकुंतला गौतम ने बताया कि 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक संचारी रोगों की रोकथाम के लिए एक विशेष अभियान चलाया जाना है. इसके लिए साफ-सफाई, कचरा निस्तारण, जल भराव को रोकने और शुद्ध पेयजल की उपलब्धता पर विशेष जोर दिया जाना है.