बागपत: बीजेपी पूर्व जिलाध्यक्ष वेद पाल उपाध्याय पर कुछ लोगों ने सोनीपत (हरियाणा) में हमला कर दिया. आरोप है कि किसान आंदोलन से जुड़े लोगों ने उनकी गाड़ी पर हमला किया और उसके साथ हाथापाई भी की.
हरियाणा में यूपी BJP के नेता पर हमला, प्रदर्शनकारी किसानों पर आरोप
बागपत भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष वेद पाल उपाध्याय पर कुछ लोगों ने हरियाणा के सोनीपत कुंडली में हमला कर दिया. हमलावरों ने उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ की. हमलावर युवकों ने बीजेपी नेता की गाड़ी पर लगा पार्टी का झंडा भी उखाड़ फेंका. इस दौरान वेद पाल उपाध्याय के साथ चल रहे गनर ने उनकी जान बचाई.
घटना हरियाणा के सोनीपत जिले की कुंडली नगर पालिका क्षेत्र का है. दरअसल, वेदपाल उपाध्यक्ष रविवार को आयोजित होने वाले एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जट्टी धर्मशाला जा रहे थे, लेकिन जैसे ही उनकी गाड़ी कुंडली पहुंची तो कुछ युवक गाड़ी के सामने आ गए और गाड़ी पर लगे झंडे को तोड़ दिया. इसके बाद हमलावरों ने बीजेपी नेता वेद पाल उपाध्याय को गाड़ी से उतारने को कहा और उनकी गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए. हमले के बाद वेद पाल उपाध्याय का गनर किसी तरह उनको वहां से बचाकर सुरक्षित बागपत लेकर आया.
बागपत पहुंचे पूर्व जिलाध्यक्ष वेद पाल उपाध्याय ने किसान आंदोलन से जुड़े युवकों पर मारपीट और हाथापाई का आरोप लगाया. आरोप है कि युवकों ने वेद पाल उपाध्याय से बीजेपी का पटका उतारने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने पटका उतारने से इनकार कर दिया. गनर ने हाथ जोड़कर किसी तरह युवकों के उन्हें चंगुल से छुड़ाया.