उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत: भारत सर्वे रैंकिंग में अमीनगर सराय जिले में बना नंबर वन

यूपी के बागपत की नगर पंचायत अमीनगर सराय को आदर्श नगर पंचायत का दर्जा दिया गया है. इसे सुंदरता और स्वच्छता की भारत सर्वे रैंकिंग में जिले में नंबर वन आने पर सम्मान मिला है. अब यहां भी अन्य नगर पालिकाओं की तर्ज पर ही कार्य कराए जाएंगे.

अमीनगर सराय नगर पंचायत बनी आदर्श नगर पंचायत

By

Published : Nov 14, 2019, 12:28 PM IST

बागपत:जिले की एक नगर पंचायत को सुंदरता और स्वच्छता की भारत सर्वे रैंकिंग में जिले में नंबर वन आने पर सम्मान मिला है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए स्वच्छता अभियान की जागरूकता के चलते यह संभव हुआ है. कस्बा अमीनगर सराय नगर पंचायत अब आदर्श नगर पंचायत बन गई है. पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना में कस्बा अमीनगर सराय नगर पंचायत का चयन हुआ है. जिसके चलते आदर्श नगर पंचायत में बाकी बड़ी नगर पालिकाओं की तर्ज पर ही कार्य कराए जाएंगे. इसी आदर्श नगर पंचायत को अतिरिक्त तीन करोड़ रुपए मिलेंगे जिससे यहां पर विकास कार्य किए जा सकें.

अमीनगर सराय नगर पंचायत बनी आदर्श नगर पंचायत.
अमीनगर सराय नगर पंचायत बनी आदर्श नगर पंचायत
  • उत्तर प्रदेश सरकार ने छोटे कस्बे में भी बड़ी नगर पालिकाओं की तर्ज पर विकास कार्य कराने के चलते पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना की शुरुआत की है.
  • इस योजना के अंतर्गत प्रदेश की 22 नगर पंचायतों को चुना गया है.
  • इस योजना के चलते बागपत जिले की कस्बा अमीनगर सराय नगर पंचायत का भी चयन किया गया है.
  • अब अमीनगर सराय में भी अन्य बड़ी नगर पालिकाओं की तर्ज पर ही कार्य किए जाएंगे.
  • इसको लेकर बागपत के बाद स्थानीय लोगों में भी काफी खुशी का माहौल है.

स्वच्छता और सुंदरता के मामले में मिला है जिले में प्रथम स्थान
बागपत जिले की अमीनगर सराय नगर पंचायत को ऐसे ही आदर्श नगर पंचायत में शामिल नहीं किया गया है. स्वच्छता और सुंदरता के मामले में इस नगर पंचायत को रैंकिंग में जिले में प्रथम स्थान मिला है इसलिए प्रशासन के प्रस्ताव के बाद इसे आदर्श नगर पंचायत का दर्जा दिया है. यहां के शमशान घाट, कब्रिस्तान किसी सुंदर पार्क से कम नहीं और यहां पर तमाम छोटे-बड़े रास्तों को सुंदर रंगीली टाइल्स से सजाकर बनाया गया है. सभी रास्तों पर एलईडी लाइटों को भी लगाया गया है.

कस्बे में स्वच्छता के लिए को लेकर विशेष ध्यान दिया गया है. सूखे और गीले कूड़े के लिए डस्टबिन लगाए गए हैं ताकि यहां की सुंदरता हर वक्त बनी रहे. कस्बे में स्वच्छ पानी की व्यवस्था की गई है और यहां की टंकियों को भी पेंटिंग से सजाया गया ताकि लोगों को पानी पीने के वक्त स्वच्छता भी महसूस हो और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए जगह-जगह स्लोगन भी लिखे गए हैं. नगर पंचायत अध्यक्ष मांगेराम यादव का सपना है कि नगर पंचायत अमीनगर सराय प्रदेश में ही नहीं पूरे देश में नाम रोशन करे. कस्बे का आदर्श नगर पंचायत में चयन होने के बाद मिलने वाली धनराशि का उपयोग करके इस कस्बे को शहर जैसा बनाया जाएगा.

नगर पंचायत अमीनगर सराय को स्वच्छता और विकास कार्यों के मामले में स्वच्छ भारत सर्वे में बागपत जिले में प्रथम रैंकिंग मिली थी. जिसके बाद शासन को भेजे गए प्रस्ताव को सरकार ने मंजूरी देकर अमीनगर सराय को आदर्श नगर पंचायत का दर्जा दिया. इस योजना के अंतर्गत सरकार 3 करोड़ रुपए भी विकास कार्य करने के लिए देगी.
-पुलकित गर्ग, एसडीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details