बागपत:जिले की एक नगर पंचायत को सुंदरता और स्वच्छता की भारत सर्वे रैंकिंग में जिले में नंबर वन आने पर सम्मान मिला है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए स्वच्छता अभियान की जागरूकता के चलते यह संभव हुआ है. कस्बा अमीनगर सराय नगर पंचायत अब आदर्श नगर पंचायत बन गई है. पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना में कस्बा अमीनगर सराय नगर पंचायत का चयन हुआ है. जिसके चलते आदर्श नगर पंचायत में बाकी बड़ी नगर पालिकाओं की तर्ज पर ही कार्य कराए जाएंगे. इसी आदर्श नगर पंचायत को अतिरिक्त तीन करोड़ रुपए मिलेंगे जिससे यहां पर विकास कार्य किए जा सकें.
- उत्तर प्रदेश सरकार ने छोटे कस्बे में भी बड़ी नगर पालिकाओं की तर्ज पर विकास कार्य कराने के चलते पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना की शुरुआत की है.
- इस योजना के अंतर्गत प्रदेश की 22 नगर पंचायतों को चुना गया है.
- इस योजना के चलते बागपत जिले की कस्बा अमीनगर सराय नगर पंचायत का भी चयन किया गया है.
- अब अमीनगर सराय में भी अन्य बड़ी नगर पालिकाओं की तर्ज पर ही कार्य किए जाएंगे.
- इसको लेकर बागपत के बाद स्थानीय लोगों में भी काफी खुशी का माहौल है.
स्वच्छता और सुंदरता के मामले में मिला है जिले में प्रथम स्थान
बागपत जिले की अमीनगर सराय नगर पंचायत को ऐसे ही आदर्श नगर पंचायत में शामिल नहीं किया गया है. स्वच्छता और सुंदरता के मामले में इस नगर पंचायत को रैंकिंग में जिले में प्रथम स्थान मिला है इसलिए प्रशासन के प्रस्ताव के बाद इसे आदर्श नगर पंचायत का दर्जा दिया है. यहां के शमशान घाट, कब्रिस्तान किसी सुंदर पार्क से कम नहीं और यहां पर तमाम छोटे-बड़े रास्तों को सुंदर रंगीली टाइल्स से सजाकर बनाया गया है. सभी रास्तों पर एलईडी लाइटों को भी लगाया गया है.