उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दुष्कर्म और हत्या के आरोपी को मिली आजीवन कारावास की सजा

यूपी के बागपत में मंगलवार को एडीजे फास्ट ट्रैक कोर्ट में न्यायधीश ने साल 2017 में हुए रेप मामले में आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. न्यायाधीश ने बताया कि यह मुकदमा चल रहे अभियान मिशन शक्ति के तहत चयनित किया गया था. आगे भी ऐसे मुकदमों को चयनित कर न्याय सुनाया जाएगा.

बागपत अदालत
बागपत अदालत

By

Published : Jan 19, 2021, 9:17 PM IST

बागपतः अदालत में सात साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या के मुकदमे में अभियुक्त को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. अभियुक्त पर दस हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया है. यह सजा एडीजे फास्ट ट्रैक कोर्ट पांच की अदालत ने सुनाते हुए अभियुक्त को पुलिस की न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार भेज दिया है.

आरोपी ने 2017 में दिया था वारदात को अंजाम.

सात साल की बच्ची से किया था दुष्कर्म
सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र में पांच फरवरी 2017 को एक सात साल की बच्ची अचानक लापता हो गयी थी, जिसके बाद बच्ची का शव गांव के पास ही पड़ा मिला था. बच्ची के पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर घटना की विवेचना शुरू कर दी थी. इस दौरान अनिल नाम के आरोपी का नाम प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था.

कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा
सिंघावली अहीर पुलिस ने आरोपी अनिल के खिलाफ आरोप पत्र अदालत में दाखिल किया था. यह वाद एडीजे फास्ट ट्रैक कोर्ट की अदालत में चल रहा था. वाद की सुनवाई पूरी होने के बाद न्यायाधीश कृष्ण कुमार सिंह ने आरोपी अनिल को घटना का दोषी माना. न्यायाधीश ने अभियुक्त अनिल को आजीवन कारावास से दंडित करते हुए 10 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया. उसके बाद उसे जिला कारागार भेज दिया गया.

मिशन शक्ति के तहत चिह्नित किया मुकदमा
अधिवक्ता सुनील पंवार ने बताया कि आज एक महत्वपूर्ण मुकदमे में सजा सुनाई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में चल मिशन शक्ति अभियान के तहत हमने कुछ मुकदमे चिह्नित किये हैं. ये इस तरह के मुकदमे हैं, जिसमें छोटे बच्चों के साथ दुष्कर्म या हत्या के केस दर्ज हैं. 2017 का यह केस कुछ इसी तरह का था. जिसका समाज पर प्रतिकूल असर पड़ा था. आरोपी ने छोटी बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. अभियुक्त को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. पीड़ित परिवार इस सजा से संतुष्ट होगा. हम आशा करते है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details