बागपत: जिले की बडौत कोतवाली इलाके के एक होटल में युवक का शव बरामद हुआ. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं परिजनों ने युवक की हत्या कर फंदे से लटकाने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
बागपत: होटल के कमरे में लटकता मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - bagpat crime news
उत्तर प्रदेश के बागपत में एक होटल में युवक का फांसी से लटकता शव बरामद किया गया. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. वहीं परिजनों ने इसे हत्या बताया है.
कॉन्सेप्ट इमेज
फंदे से लटका मिला युवक का शव
- मामला जिले के कोतवाली बडौत इलाके का है.
- दिल्ली यमुनोत्री हाईवे पर तहसील बडौत के सामने इंडिका नाम के होटल में युवक का शव मिला.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
- पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है, हालांकि अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं लग पाया है.
- शव की शिनाख्त जिले के बिनोली थाना क्षेत्र के बिजवाड़ा गांव निवासी विनय कुमार के रूप में हुई.
- पुलिस को युवक के पास से उसका आधार कार्ड, मोबाइल फोन आदि बरामद हुआ है.
- वहीं परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या करके फंदे से लटकाया गया है.
इसे भी पढ़ें:- बागपत: लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो अपराधी गिरफ्तार