उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

25 हजार का इनामी मुठभेड़ में गिरफ्तार, कॉस्टेबल हुआ घायल

उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में ऑपरेशन क्लीन जारी है. देर रात बिनोली थाना पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में पुलिस ने 25 हजार के एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है.

25 हजार का इनामी मुठभेड़ में गिरफ्तार
25 हजार का इनामी मुठभेड़ में गिरफ्तार

By

Published : Jan 30, 2021, 12:30 PM IST

Updated : Jan 30, 2021, 2:13 PM IST

बागपत : जनपद में ऑपरेशन क्लीन जारी है. देर रात बिनोली थाना पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में पुलिस ने 25 हजार के एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. हालांकि इस दौरान एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

25 हजार का इनामी मुठभेड़ में गिरफ्तार

इनामी अपराधी पर दर्ज हैं 9 मुकदमे

दरअसल, देर रात बिनोली थाना पुलिस गलहेता मोड़ पर चेकिंग कर रही थी. चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक बाइक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन बाइक सवार बदमाश पुलिस के ऊपर फायरिंग करके भागने की कोशिश करने लगा. अपराधियों की फायरिंग में एक कॉस्टेबल भी घायल हो गया. हालांकि इसके बावजूद पुलिस ने बदमाश का पीछा किया और फायरिंग में एक गोली बदमाश के पैर में लगी. गोली लगने के बाद घायल बदमाश जमीन पर गिर गया, जिसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया.

घायल बदमाश की पहचान राशिद निवासी खिवाई थाना सरूरपुर जनपद मेरठ के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार घायल बदमाश बिनोली थाने से फरार चल रहा था, जिसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था. घायल बदमाश के पास से पुलिस ने एक तमंचा, एक बाइक और 9500 रुपये की नकदी बरामद किया है. वहीं अपराधी राशिद पर बागपत और मेरठ जनपद में 9 मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस को इसकी काफी दिनों से तलाश थी जो अब पुलिस की गिरफ्त में आया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Last Updated : Jan 30, 2021, 2:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details