उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाइवे पर सड़क हादसे में दो की मौत - बागपत में दो की मौत

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. बाइक सवार दोनों युवकों को एक बस ने जोरदार टक्कर मार दी. एक ही घर के दो युवकों की मौत से परिवार में मातम छा गया.

Etv bharat
सड़क हादसा

By

Published : Mar 6, 2021, 10:30 PM IST

बागपत : दिल्ली यमुनोत्री नेशनल हाइवे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया. देर शाम अपने खेत से घर लौट रहे दो बाइक सवारों की बस से जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में बागपत के रमाला थाना क्षेत्र के जीवाणा गांव निवासी मुकुल पुत्र महेंद्र व प्रह्लाद की मौके पर ही मौत हो गई. ये हादसा नेशनल हाइवे 709 B पर बने जीवाणा गेट टोल प्लाजा से लगभग 150 मीटर दूर हुआ.

मौके पर ही दोनों ने दम तोड़ दिया

बताया जा रहा है कि ये हादसा बस न. यूपी 70-जेटी-3006 से हुआ है, जिसकी टक्कर से बाइक बस के नीचे जा फंसी. बाइक सवार दोनों लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. हाइवे से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को हाइवे पर हुए हादसे की जानकारी दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों की पहचान कर उनके परिजनो को घटना की जानकारी दी. एक ही परिवार में हुई दो मौतों से घर में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक सवार दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ें -फायरिंग करते युवक का वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details