उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: जिला महिला अस्पताल में बच्चा चोरी करते युवक गिरफ्तार - अस्पताल में बच्चा चोरी करते युवक गिरफ्तार

बदायूं के महिला जिला अस्पताल में एक युवक ने बच्चा चोरी की घटना को अंजाम देने की कोशिश की. हालांकि महिला के शोर मचाने पर युवक को पकड़ लिया गया.

etv bharat
बच्चा चोरी करते पकड़ा गया युवक.

By

Published : Jan 15, 2020, 6:53 AM IST

बदायूं: महिला जिला अस्पताल में बच्चा चोरी का मामला सामने आया है. यहां प्रसूता के सोते समय एक युवक ने बच्चा चोरी की घटना को अंजाम देने की कोशिश की. हालांकि महिला के शोर मचाने पर लोगों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.

बच्चा चोरी करते पकड़ा गया युवक.

झोले में डालकर बच्चे को ले जा रहा था

  • जिला महिला अस्पताल में आंचल कश्यप ने बच्चे को जन्म दिया था.
  • आंचल अपने बच्चे को लेकर सो रही थी.
  • इसी दौरान एक युवक बच्चे को झोले में डालकर ले जाने लगा.
  • तभी आंचल की नींद खुल गई और उसने शोर मचा दिया.
  • मौजूद लोगों ने युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की.
  • बच्चे को वापस ले लिया और पुलिस को सूचना दी.
  • मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है.

यह भी पढ़ें: काशी में गुरु मंत्र लेकर फ्रांस के रोमैंस बने रामानंद नाथ

मैं और मेरी मां सो रही थी. एक युवक आया और बच्चे को ले जाने लगा. तभी मेरी नींद खुल गई और मैंने शोर मचा दिया, जिसके बाद लोगों ने बच्चे को छुड़ाया.
-आंचल कश्यप, पीड़ित महिला

बच्चा चोरी का मामला संज्ञान में आया है. जिला महिला अस्पताल की सीएमएस से बात कर जांच कराई जाएगी, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
-यशपाल सिंह, सीएमओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details