बदायूंः जिले के बिल्सी थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतका के परिजनों ने ससुरालीजनों पर आरोप लगाया कि दहेज के लिए वे लोग विवाहिता को प्रताड़ित किया करते थे, इसलिए उसकी हत्या भी कर दी है. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
मामला जिले के बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव अंबियापुर का है, जहां एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतका के परिजन गिरीश ने मृतका के ससुराल वालों पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि उसकी भतीजी पूजा का फोन आया कि उसका पति गौरव व ससुराल वाले दहेज के लिए मारपीट कर रहे हैं. सूचना मिलते ही गिरीश अंबियापुर पहुंचा, जहां पूजा की मौत हो चुकी थी.