उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर इस तरह की थी पति की हत्या - बदायूं की खबरें

बदायूं में 2 सितबंर को हुई युवक की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने हत्यारोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.

etv bharat
दातागंज थाना क्षेत्र

By

Published : Sep 5, 2022, 8:01 PM IST

बदायूंः दातागंज थाना क्षेत्र के उरैना गांव में 2 सितंबर को अरविंद सिंह की अज्ञात हत्यारों द्वारा गला दबाकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर के बाद मामले की जांच शुरू कर दी थी. जांच में पुलिस को पता चला है कि मृतक अरविंद की पत्नी के नाजायज संबंध गांव के ही एक अन्य व्यक्ति से थे, जिसके चलते दोनों ने घटना अंजाम दी.

दरअसल पूरा मामला दातागंज थाना क्षेत्र के उरैना गांव का है. यहां 2 सितंबर को अरविंद सिंह की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने मामले में जब जांच पड़ताल की तो पता चला मृतक की पत्नी के नाजायज संबंध मोहित सिंह नाम के व्यक्ति से थे. अरविंद सिंह शराब पीता था और उसके बाद बेसुध होकर सो जाता था. इसके बाद उसकी पत्नी और मोहित मिलकर रंगरेलियां मनाया करते थे. 2 सितंबर को अरविंद सिंह की पत्नी ने अपने आशिक मोहित को अपने घर बुलाया गया.

वहीं, जब यह दोनों शारीरिक संबंध बना रहे थे तभी अरविंद जाग गया और दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देखकर गालियां देनी शुरू कर दी. इस दौरान मोहित ने अरविंद को चारपाई पर धक्का देकर गिरा लिया और अरविंद की पत्नी ने उसके दोनों हाथ पकड़ लिए और उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी तथा उसके आशिक मोहित सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ेंः पीलीभीत में नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म

एसएसपी डॉक्टर ओपी सिंह का कहना है कि एक व्यक्ति की उरैना गांव में डेड बॉडी उसके घर के सामने मिली थी. पुलिस की जांच पड़ताल में पता चला कि मृतक की पत्नी के गांव के ही एक अन्य व्यक्ति के साथ अवैध संबंध थे. इसकी जानकारी मृतक को हो गई थी, इसी के चलते इन दोनों लोगों ने उसकी हत्या कर दी. खुलासा करने वाली टीम को 15 हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया जा रहा है.

पढ़ेंः आगरा में बुजुर्ग की हत्या, घर के अंदर मिला शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details