उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: जब जिलाधिकारी को बैठा कर SSP को चलाना पड़ा ऑटो - अशोक कुमार त्रिपाठी

बदायूं में शनिवार को मतदाता जागरूकता के लिए एक ऑटो रैली का भी आयोजन किया गया. इस रैली की सबसे खास बात यह रही कि खुद एसएसपी ने जिलाधिकारी को ऑटो में बैठा कर शहर की सड़कों पर ऑटो चलाया.

मतदाता जागरूकता ऑटो रैली

By

Published : Apr 6, 2019, 5:40 PM IST

बदायूं: तीसरे चरण में 23 अप्रैल को बदायूं में मतदान होना है. प्रशासन ने चुनावी तैयारियां पूरी कर ली हैं और मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने का कार्य चल रहा है. इसी के तहत शनिवार को पुलिस लाइन में शहर के ऑटो चालकों को बुला कर अधिक से अधिक मतदान के लिए उन्हें ऑटो में बैठने वाली सवारियों को समझाने के टिप्स दिए गए.

जिलाधिकारी को बैठा कर SSP ने चलाया ऑटो

इसके बाद शहर में मतदाता जागरूकता के लिए एक ऑटो रैली का भी आयोजन किया गया. इस रैली की सबसे खास बात यह रही कि खुद एसएसपी ने जिलाधिकारी को ऑटो में बैठा कर शहर की सड़कों पर ऑटो चलाया.

ऑटो चलाते एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी

लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन ने आज अनूठी पहल की. जिलाधिकारी बदायूं ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शहर में एक ऑटो रैली का आयोजन किया, जिसमें करीब 350 ऑटो शामिल हुए. इस रैली में खुद एसएसपी बदायूं अशोक कुमार त्रिपाठी ने जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह को सवारी के रूप में बैठा शहर की सड़कों पर ऑटो चलाया. साथ ही प्रशासन के तमाम अधिकारी ऑटो में बैठकर इस रैली में सहभागिता करते नजर आए. जिलाधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन जनपद में मतदान का प्रेशर बढ़ाने के लिए इस तरह के आयोजन आगे भी करता रहेगा.

एसटीएफ की ट्रेनिंग के दौरान सीखा ऑटो चलाना
ऑटो चलाने के अपने अनुभव के बारे में एसएसपी ने बताया कि सभी ऑटो चालक बड़े निर्दोष भाव से यहां आए हुए थे. उनके उत्साह को बढ़ाने के लिए हमने और जिलाधिकारी महोदय ने यह पहल की कि आज हम भी ऑटो से चलते हैं. उन्होंने बताया कि यह ड्राइविंग मैंने एसटीएफ की ट्रेनिंग के दौरान सीखी थी क्योंकि एक पुलिस अधिकारी को हर तरीके के व्हीकल चलाने का अनुभव होना चाहिए. उन्होंने कहा कि इसी विश्वास के साथ हम और जिलाधिकारी आने वाले चुनाव को भी अच्छी तरह संपन्न कराएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details