बदायूंःसरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद शादी ब्याह में हर्ष फायरिंग के मामले सामने आते रहते हैं, जिसके कारण कई बार दुर्घटनाएं भी हो जाती हैं. बदायूं में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है.
डीजे पर तमंचा लहराते हुए डांस करने का वीडियो वायरल - बदायूं में डीजे पर डांस
यूपी के बदायूं में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करने का मामला सामने आया है. फायरिंग का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो पर संज्ञान लेते हुए पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है जल्द युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
वायरल हो रहा वीडियो
वीडियो में कुछ युवक अर्धनग्न अवस्था में डीजे पर तमंचा लहराते हुए डांस करते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो कादरचौक थाना क्षेत्र के भमुईया गांव का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो पर पुलिस ने अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
एसएसपी ने कहा सख्त होगी कार्रवाई
वायरल वीडियो पर एसएसपी संकल्प शर्मा का कहना है कि एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक युवक अवैध तमंचा लहराते हुए नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि यह कादरचौक थाने से संबंधित भमुईया गांव का मामला है. जल्द ही युवक की शिनाख्त कर अवैध तमंचे की बरामदगी के साथ सख्त कार्रवाई की जाएगी.