उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बोले, बजरंग बली को जब रावण नहीं बांध पाया तो कांग्रेस क्या बांध पाएगी

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बदायूं में भारतीय जनता पार्टी के समर्थम में एक रोड शो किया. इस दौरान मंच से समाजवादी पार्टी के लिए कहा कि 2017 से पहले पूरे प्रदेश में अराजकता थी.

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

By

Published : May 8, 2023, 3:53 PM IST

Updated : May 8, 2023, 9:09 PM IST

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बोले.

बदायूं/शाहजहांपुर:यूपी निकाय चुनाव 2023 के दूसरे चरण के प्रचार-प्रसार के लिए सोमवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बदायूं पहुंचे. इस दौरान शहर के दातागंज कस्बे में भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. साथ ही उप मुख्यमंत्री ने हेलीपैड स्थल से जनसभा स्थल तक रोड शो किया. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में मोदी और प्रदेश में योगी की डबल इंजन की सरकार बेहतर काम कर रही है.

दातागंज जनसभा स्थल पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी नैना गुप्ता के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. साथ ही उन्होंने लोगों से भाजपा को वोट करने की अपील की. इस दौरान उप मुख्यमंत्री ने हेलीपैड स्थल से रोड शो किया. उन्होंने मंच से जनता को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी में 2017 से पहले अराजकता थी. प्रदेश में जनता के पैसे को लूटा जा रहा था. लेकिन, भारतीय जनता पार्टी की सरकार में पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज है. जनता का पैसा लूटने वाली विपक्षी पार्टियां आईसीयू में हैं.

जनता को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी की वापसी से प्रदेश में गुंडई शुरू हो जाएगी. पीएम मोदी गरीबों के मसीहा हैं. उत्तर प्रदेश से गुंडागर्दी हमेशा के लिए खत्म हो गई है. समाजवादी पार्टी प्रदेश में गुंडों और माफिया का भला चाहती है. सपा, बसपा और कांग्रेस के लोग कोई भी विकास नहीं करना जानते हैं.

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि नगर निकाय चुनाव में चारों ओर कमल का फूल जीत रहा है. कर्नाटक चुनाव पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने लूट कर सत्ता बनाई थी. जबकि पीएम मोदी ने कह दिया है कि ना खाऊंगा ना खाने दूंगा. बजरंगबली को लेकर उन्होंने कहा कि बजरंगबली को जब रावण नहीं बांध पाए, तो यह कांग्रेस क्या बांध पाएगी. अयोध्या में राम लला की जन्मभूमि है. कर्नाटक हनुमान जी की जन्मभूमि है. उन्होंने कहा कि जो भ्रष्टाचार करेगा वह जेल जाएगा.

शाहजहांपुर में गरजे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या:शाहजहांपुर के जलालाबाद नगर पालिका क्षेत्र में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने नगर पालिका चेयरमैन के प्रत्याशी गोपाल मोहन द्विवेदी को वोट करने की अपील की. इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने यूपी में माफिया पैदा किए. जबकि योगी सरकार ने सभी माफियाओं को साफ कर दिया. आज गुंडे दुनिया या प्रदेश छोड़कर जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी नगर निकाय चुनाव में भारी बहुमत से विजय हासिल करेगी. इस दौरान केशव प्रसाद मौर्य के साथ में वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना और पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें- निकाय चुनाव बाद अखिलेश यादव बनाएंगे प्रदेश संगठन, जातीय समीकरण पर रहेगा खास फोकस

Last Updated : May 8, 2023, 9:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details