उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चिप्स खिलाने के बहाने मामा ने की बच्चे से कुकर्म करने की कोशिश, असफल होने पर मार डाला - बदायूं में हत्या का आरोपी

बदायूं जिले में मासूम बच्चे की हत्या करने वाले आरोपी मामा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी में हत्या के पीछे चौंकाने वाली वजह बताई है.

उझानी थाना क्षेत्र
उझानी थाना क्षेत्र

By

Published : Jun 27, 2023, 5:08 PM IST

Updated : Jun 27, 2023, 5:15 PM IST

एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने दी जानकारी

बदायूंः उझानी थाना क्षेत्र के अंर्तगत सहसवान रोड पर मक्का के खेत में शनिवार को एक 8 साल के मासूम का शव मिला था. शव मिलने के बाद से पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही थी. वहीं, मंगलवार को मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक बच्चे के मामा को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में मामा में हत्या करने के बाद कबूल की है.

आरोपी पुलिस पूछताछ में बताया कि 'वह मृतक बालक का सगा मामा है. उसका नाम लल्ला है. वह उसी के घर में पिछले 15 वर्ष से रहकर मंडी में मजदूरी का काम किया करता था. लल्ला अविवाहित था. 23 तारीख को वह बच्चे को खेलता देख उसे घर से चिप्स दिलाने के बहाने ले गया. चिप्स दिलाने के बाद वह बच्चे को पास के सुनसान मक्का के खेत में ले गया और उसके साथ कुकर्म करने का प्रयास किया. कुकर्म में असफल रहने पर और बच्चे के रोने-चीखने पर उसने बच्चे की नेकर से गला दबाकर हत्या कर दी और वापस घर आकर अपने बहन और बहनोई के साथ बच्चे की तलाश में जुट गया.

एसएसपी डॉ. ओपी सिंह का कहना है कि उझानी थाना क्षेत्र अंतर्गत मक्के के खेत में सुबह के समय एक बच्चे का शव मिला था. पुलिस टीमें लगातार जांच में जुटी हुई थी. सीसीटीवी फुटेज में इस बच्चे का सगा मामा निकला, जो उसके साथ कुकर्म करने के उद्देश्य से इसे मक्के के खेत मे ले गया, लेकिन कुकर्म के दौरान बच्चे के रोने-चीखने से वह डर गया और उसने अंडरवियर के नाड़े से गला दबा कर बालक की हत्या कर दी. मामले में पीड़ित के परिजनों को जल्द से जल्द न्याय दिलाने की प्रक्रिया की जाएगी.

पढ़ेंः बच्ची को महिला ने लिया था गोद, 16 साल की होने पर मुंहबोले भाई ने रेप कर बना दिया एक बच्चे की मां

Last Updated : Jun 27, 2023, 5:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details