बदायूं: मिट्टी खोदने गई महिलाएं मिट्टी की ढांग में दबीं, 2 की मौत 1 घायल - women digging the soil buried in soil
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में मिट्टी लेने गई दो महिलाओं की मिट्टी की ढांग गिरने से मौत हो गई. वहीं इस घटना में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना की सूचना की मिलने के बाद परिवार वालों कोहराम मच गया.
मिट्टी खोदने गई महिलाएं मिट्टी की ढांग में दबीं.
बदायूं: जिले वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव उरैना में मिट्टी खोदने गईं दो महिलाओं की ढांग गिरने से मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से मिट्टी में दबने से घायल हो गई. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौत की सूचना मिलने के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया.
- घटना जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव उरैना की है.
- गांव निवासी 45 वर्षीय ज्ञाना देवी, 30 वर्षीय सुनीता देवी, 28 वर्षीय रीता देवी मिट्टी लेने के लिए गई थीं.
- मिट्टी खोदते समय महिलाओं के ऊपर अचानक मिट्टी की ढांग गिर गई.
- पास में काम कर रहे ग्रामीण चीखने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंच गए.
- इस घटना में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि तीसरी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.
- घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक महिलाओं के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें- बसपा के बाहुबली सांसद ने बीजेपी सरकार पर लगाया आरोप, कहा- देश की धरोहर को बेच रही