बदायूं: जिले के ग्राम खेडाजलापुर में 2000 साल पुराने देवस्थान मंदिर पर कब्जा करने और तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि शिकायत के बाद भी पुलिस-प्रशासन की ओर कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिसकी वजह से ग्रामीणों में रोष है. इस स्थान का पुरातत्व विभाग की टीम ने भी दौरा किया था, जो अब यहां जांच कर रही है. मंदिर के संरक्षण के लिए पुरातत्व विभाग की टीम ने उच्च अधिकारियों को अवगत कराया है. जानकारी के अनुसार अगर यह जमीन प्रशासन या ग्राम समाज की है तो पुरातत्व विभाग जल्दी ही हैंडओवर कर लेगी. यदि यह जमीन प्राइवेट प्रोपर्टी है तो उसको कब्जे में लेने की भी पुरातत्व विभाग प्रशासन से पहल करेगा.
उसहैत थाना क्षेत्र के ग्राम खेड़ाजलालपुर में एक प्राचीन देव स्थान पर राजनितिक संरक्षण के चलते कब्जे का प्रयास किया जा रहा है. जब इसका पता पुरातत्व विभाग को लगा तो विभाग की टीम ने मौके पर पहुंची और खुदाई के आदेश दिये हैं. पुरातत्व विभाग ने मंदिर तथा देव स्थान को जांच करने के बाद लगभग 2000 वर्ष पूर्व का बताया है. इस मंदिर पर प्रतिवर्ष हवन यज्ञ होता रहा है. इस बार कीर्तन कराने के लिए पंडाल लगाये जा रहे थे, तभी इस प्राचीन स्थल पर खुदाई के समय शिवलिंग निकला, जो स्थानीय लोगों ने नीचे से उठाकर ऊपर रख दिया. इस मामले में पुरातत्व विभाग मेरठ की टीम जांच करके गई है अब खुदाई के आदेश पर निर्णय होना है.